{"_id":"60f68c528ebc3e6d631f8e2d","slug":"twenty-thousand-cheated-by-lucknow-actress-on-the-pretext-of-getting-a-role-in-the-film-fir-lodged-online-from-london","type":"story","status":"publish","title_hn":"फिल्म में रोल दिलाने का झांसा दे लखनऊ की अभिनेत्री से बीस हजार की ठगी, लंदन से ऑनलाइन दर्ज कराई एफआईआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फिल्म में रोल दिलाने का झांसा दे लखनऊ की अभिनेत्री से बीस हजार की ठगी, लंदन से ऑनलाइन दर्ज कराई एफआईआर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Tue, 20 Jul 2021 02:12 PM IST
सार
अभिनेत्री रुचिका जैन मूलरूप से लखनऊ की रहने वाली हैं। काफी समय से लंदन में रह रही हैं। रुचिका की तहरीर के मुताबिक पिछले साल जुलाई में एक परिचित अभिनेता के माध्यम से एक शख्स से मिली थी।
विज्ञापन
साइबर क्राइम(सांकेतिक)
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
फिल्म में रोल दिलाने के नाम पर लखनऊ की एक अभिनेत्री से 20 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी हो गई। वर्तमान में अभिनेत्री लंदन में है। उन्होंने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है। मामले की जांच कानपुर पुलिस को मिली है। हालांकि अफसरों का कहना है कि तकनीक की वजह से ऐसा हुआ है। जांच लखनऊ पुलिस ही करेगी।
इस संबंध में लखनऊ पुलिस से जानकारी साझा की है। अभिनेत्री रुचिका जैन मूलरूप से लखनऊ की रहने वाली हैं। काफी समय से लंदन में रह रही हैं। रुचिका की तहरीर के मुताबिक पिछले साल जुलाई में एक परिचित अभिनेता के माध्यम से एक शख्स से मिली थी।
उसने खुद को कास्टिंग डायरेक्टर बताया था। आगे संपर्क बनाए रखने के लिए अपना ईमेल के साथ कंपनी का फेसबुक लिंक भी दिया। इसी लिंक के जरिये रुचिका ने संपर्क किया और चैट की। इसमें उनको बताया गया कि कंपनी जल्द ही वेब सीरीज की शूटिंग शुरू करेगी।
शूटिंग लंदन में ही होगी। हर दिन का करीब पांच सौ यूरो मिलेगा। इसके बाद उसने रुचिका से 20 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जब रुचिका ने शूटिंग के बारे में पूछा तो आरोपी टाल मटोल करने लगा। रेलबाजार इंस्पेक्टर रवि कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामला लखनऊ का है। एफआईआर ऑनलाइन दर्ज कराई गई है। तकनीकी खराबी की वजह से जांच कानपुर पुलिस को शो हो रही है। वादी से संपर्क किया जा रहा है। उसके बाद जांच लखनऊ ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Trending Videos
इस संबंध में लखनऊ पुलिस से जानकारी साझा की है। अभिनेत्री रुचिका जैन मूलरूप से लखनऊ की रहने वाली हैं। काफी समय से लंदन में रह रही हैं। रुचिका की तहरीर के मुताबिक पिछले साल जुलाई में एक परिचित अभिनेता के माध्यम से एक शख्स से मिली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसने खुद को कास्टिंग डायरेक्टर बताया था। आगे संपर्क बनाए रखने के लिए अपना ईमेल के साथ कंपनी का फेसबुक लिंक भी दिया। इसी लिंक के जरिये रुचिका ने संपर्क किया और चैट की। इसमें उनको बताया गया कि कंपनी जल्द ही वेब सीरीज की शूटिंग शुरू करेगी।
शूटिंग लंदन में ही होगी। हर दिन का करीब पांच सौ यूरो मिलेगा। इसके बाद उसने रुचिका से 20 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जब रुचिका ने शूटिंग के बारे में पूछा तो आरोपी टाल मटोल करने लगा। रेलबाजार इंस्पेक्टर रवि कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामला लखनऊ का है। एफआईआर ऑनलाइन दर्ज कराई गई है। तकनीकी खराबी की वजह से जांच कानपुर पुलिस को शो हो रही है। वादी से संपर्क किया जा रहा है। उसके बाद जांच लखनऊ ट्रांसफर कर दी जाएगी।