Kanpur: सीएसजेएमयू में उद्यमोत्सव 16 से, देशभर से 25 स्टार्टअप करेंगे प्रदर्शन, ये निवेशक कर रहे हैं प्रतिभाग
Kanpur News: सीएसजेएमयू में पहली बार शिक्षा मंत्रालय और एसआईसीटीई की मदद से उद्यमोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। इसमें में देशभर से शामिल होने वाले स्टार्टअप इन्वेस्टर्स के सामने नवाचार व तकनीक का प्रदर्शन करेंगे।
विस्तार
युवाओं को उद्यम के लिए प्रेरित करने और स्वयं का उद्यम शुरू करने की जानकारी देने के लिए छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में 16 जनवरी को उद्यमोत्सव का आयोजन किया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय और एआईसीटीई की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में देश भर से 25 स्टार्टअप शामिल होंगे। यह स्टार्टअप इंवेस्टर्स के सामने नवाचार व तकनीक का प्रदर्शन करेंगे। विश्वविद्यालय में पहली बार शिक्षा मंत्रालय और एसआईसीटीई की मदद से इस तरह का आयोजन होगा।
विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि कार्यक्रम में इनवेस्टर-स्टार्टअप पिच सेशन होगा। इसमें स्टार्टअप निवेशकों के सामने अपने नवाचार का प्रदर्शन करेंगे। डाइवर्स इनवेस्टर पार्टिशिपेशन में कई निवेशक भाग लेंगे, जिसमें एंजेल निवेशक, उद्यम पूंजीपति, कॉर्पोरेट निवेशक और प्रभाव निवेशक हैं। प्रमुख रूप से प्रौद्योगिकी, फिनटेक, हेल्थटेक, एडटेक, स्थिरता, कृषि, उपभोक्ता वस्तुओं आदि के क्षेत्र में नवाचार करने वाले स्टार्टअप शामिल होंगे।
ये निवेशक कर रहे प्रतिभाग
- कार्तिक गोयल, ग्लोबल ईवी एक्सपर्ट
- इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन
- प्रवीण कुमार द्विवेदी, फाउंडर-अवोक इंडिया
- आरती गुप्ता, निकर्थ वेंचर्स
- डॉ. सुनील शेखावत, फाउंडर-सांचीकनेक्ट
- वासु गुप्ता, इंटरनेशनल पार्टनर-वर्ल्ड बिजनेस एंजेल्स इंवेस्टमेंट फोरम
- अतुल सेठ, सीनियर वीपी प्रोविनिकल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन
- रत्नाकर संवेदन, सीईओ-हैदराबाद एंजिल्स
उद्यमोत्सव में चयनित हुए स्टार्टअप
एसपी4 अमेया इनोवेशन लैब्स, ईवी रिचार्ज, केनोपी पफ्स, कबाड़ हटाओ प्रा. लि., वर्दंत मोटर, सात फेरे, आईएपआईबीवीपी हेल्थकेयर सॉल्यूशंस, रमन रिसर्च एंड इनोवेशन, नटीविलेज, बिनर्जी, डिफेंसी, डेवलपिंग एंड ससटेनिंग हेल्थकेयर एजुकेशन थ्रू डिजिटल लाइब्रेरी एंड टेलीकंसल्टेशन इन रूरल स्कूल, रिलीफ, इजीहोम, एफिलिटेकरो, सॉलो एलएलपी, हॉस्टलनीयरमी, नेक्स्ट लीडर्स, गोमी इंस्पेक्शंस, इ्यूफेलिटी, इलेक्ट्रानिक यूनिवर्सल ब्लाइंड कीबोर्ड, न्यूट्रोकिड्स, एबिल पील्स, फ्लॉवरिका।