{"_id":"67f6805dc4ff134df609be43","slug":"up-gang-misdeed-with-teenage-after-being-kidnapped-2025-04-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: किशोरी को उठाने के बाद सामूहिक दुष्कर्म, बदहवास हालत में मिली, पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: किशोरी को उठाने के बाद सामूहिक दुष्कर्म, बदहवास हालत में मिली, पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 09 Apr 2025 07:45 PM IST
विज्ञापन
सार
घाटमपुर में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को बहला फुसलाकर एक युवक ने कार में बैठा लिया। उसके साथ जंगल में ले जाकर साथियों संग दुष्कर्म किया और फिर छोड़कर भाग निकला। पीड़िता बदहवास हालत में घाटमपुर थाना क्षेत्र के पास के गांव पहुंची और पूरी घटना बताई। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सात अप्रैल सोमवार को उसकी बेटी घर से खेत के लिए निकली थी। रास्ते में कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के पुरवा का पुरवा निवासी लाखन का बेटा सत्यम अपने अन्य साथियों के साथ कार से आया और बेटी को बहला-फुसलाकर कार में बैठाकर ले गया। शाम तक जब बेटी घर नहीं आई तो खोजने का प्रयास किया गया। मंगलवार की सुबह घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से फोन आया कि बेटी लड़खड़ाते हुए वहां आई है। वह बदहवास हालत में है। इसके बाद जब वह पहुंचे तो बेटी ने पूरी बात बताई। सूचना पाकर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय मौके पर पहुंचे। पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित सत्यम और उसके अज्ञात साथियों पर पास्को एक्ट व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही गैंगरेप की बात स्पष्ट होगी। क्योंकि पीड़िता स्पष्ट बता नहीं पा रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।
विज्ञापन

Trending Videos
पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सात अप्रैल सोमवार को उसकी बेटी घर से खेत के लिए निकली थी। रास्ते में कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के पुरवा का पुरवा निवासी लाखन का बेटा सत्यम अपने अन्य साथियों के साथ कार से आया और बेटी को बहला-फुसलाकर कार में बैठाकर ले गया। शाम तक जब बेटी घर नहीं आई तो खोजने का प्रयास किया गया। मंगलवार की सुबह घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से फोन आया कि बेटी लड़खड़ाते हुए वहां आई है। वह बदहवास हालत में है। इसके बाद जब वह पहुंचे तो बेटी ने पूरी बात बताई। सूचना पाकर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय मौके पर पहुंचे। पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित सत्यम और उसके अज्ञात साथियों पर पास्को एक्ट व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही गैंगरेप की बात स्पष्ट होगी। क्योंकि पीड़िता स्पष्ट बता नहीं पा रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रात भर साथ रखा, सुबह जंगल में छोड़ भागे
पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे होश नहीं रहा है। सारी रात वह सभी साथ में ही थे। सुबह उसे वहीं छोड़कर भाग गए थे। इसके बाद वह किसी तरह से पास के गांव तक पहुंची थी। तब उसने लोगों को जानकारी दी। इस पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे होश नहीं रहा है। सारी रात वह सभी साथ में ही थे। सुबह उसे वहीं छोड़कर भाग गए थे। इसके बाद वह किसी तरह से पास के गांव तक पहुंची थी। तब उसने लोगों को जानकारी दी। इस पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।