{"_id":"629ba3eeb1286d28427352a8","slug":"up-weather-meteorological-department-prediction","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Weather Update: इस सीजन में पहली बार 45 डिग्री पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Weather Update: इस सीजन में पहली बार 45 डिग्री पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 04 Jun 2022 11:58 PM IST
विज्ञापन
सार
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार जमीन से उठने वाली उष्मा अधिक ऊंचाई तक ऊपर नहीं जा पा रही है। ऐसे में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता भी नहीं हो रही है।

कानपुर में भीषण गर्मी
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोग धूप की तपिश देखते ही आसमान में बादल खोजते रहते हैं.. और कहते हैं आखिर कब होगी बारिश...। बारिश तो फिलहाल दूर है लेकिन इस बार नौ तपा खत्म होने के बाद भी गर्मी पीछा नहीं छोड़ती दिख रही है। रविवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इस सीजन का यह सबसे अधिक तापमान है। हवा की नमी सूखकर आठ प्रतिशत पर आ गई है।
विज्ञापन

Trending Videos
इसकी वजह से अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना भी नहीं दिख रही। मौसम विभाग के अनुसार तापमान बढ़ने और नमी कम होने की वजह से दिन के साथ रात में भी हवा में जलन बढ़ गई है। गर्मी की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस बार मार्च से लेकर मई तक अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
25 मई से दो जून के बीच नौ तपा के दौरान भी अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री रहा। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार जमीन से उठने वाली उष्मा अधिक ऊंचाई तक ऊपर नहीं जा पा रही है। ऐसे में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता भी नहीं हो रही है। यही वजह है कि जून के पहले सप्ताह में पूर्व के वर्षों में होने वाली प्री मानसूनी बारिश इस बार संभव नहीं हो पा रही है।