{"_id":"6974f106fdbde7b697018799","slug":"kanpur-young-man-commits-suicide-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: अब जीने की इच्छा नहीं है...कोई दिखता है जो कहता अपनी जान दे दो...युवक ने मौत को गले लगाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: अब जीने की इच्छा नहीं है...कोई दिखता है जो कहता अपनी जान दे दो...युवक ने मौत को गले लगाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 24 Jan 2026 09:49 PM IST
विज्ञापन
सार
Kanpur News: रावतपुर में युवक ने आत्महत्या कर ली। फंदा लगाने से पहले भाई से कहा कि मुझे बीमारी नहीं कुछ और है।
अभिजीत की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आत्महत्या का मन करता है। जीने की इच्छा नहीं है...। पता नहीं मुझे क्या हो जाता है। पांच बार मरने का इरादा बना चुका हूं। कोई दिखता है जो कहता है कि अपनी जान दे दो। कुछ दिन पहले दोस्त को यह बातें बताने के बाद शनिवार को युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। शनिवार सुबह बड़े भाई से भी कहा कि मुझे बीमारी नहीं ये कुछ और ही है...। भाई ने दिखाने को कहा इसी बीच युवक ने तीसरी मंजिल पर जाकर फंदा लगाकर जान दे दी। दो माह पहले ही युवक की शादी हुई थी।
रावतपुर के मसवानपुर निवासी स्व.संतोष कुशवाहा का बेटा अभिजीत (32) चालक था। परिवार में मां नीरज, तीन बड़े भाई महेश, टिन्नू व बोनी हैं। अभिजीत की दो माह पहले 18 नवंबर को चौबेपुर की रहने वाली आशा से शादी हुई थी। एक भाई एयरफोर्स तो दूसरा बैंक में है। भाई बोनी उसके साथ ही रहता है और वह भी पेशे से चालक है। परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से अभिजीत की मानसिक हालत बिगड़ गई थी। घरवालों के अनुसार अभिजीत ने बताया था कि उसे कोई दिखता है जो कहता है कि अपनी जान दे दो। इस कारण वह सो नहीं पा रहा है।
अंदर ही अंदर घुट रहा था। शनिवार सुबह सोकर उठने पर उसने बड़े भाई से समस्या बताई तो उन्होंने अस्पताल में दिखाने के लिए कहा था। इस बीच वह तीसरी मंजिल पर जाकर फंदे पर झूल गया। घरवाले उसे तलाशते हुए तीसरी मंजिल पर गए तो फंदे से शव लटका पाया। थाना प्रभारी मनोज मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम को भेज दिया गया है। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। मालूम हो कि इसी प्रकार की घटना कोहना थानाक्षेत्र में छात्र ने फंदा लगाकर जान दी थी।
Trending Videos
रावतपुर के मसवानपुर निवासी स्व.संतोष कुशवाहा का बेटा अभिजीत (32) चालक था। परिवार में मां नीरज, तीन बड़े भाई महेश, टिन्नू व बोनी हैं। अभिजीत की दो माह पहले 18 नवंबर को चौबेपुर की रहने वाली आशा से शादी हुई थी। एक भाई एयरफोर्स तो दूसरा बैंक में है। भाई बोनी उसके साथ ही रहता है और वह भी पेशे से चालक है। परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से अभिजीत की मानसिक हालत बिगड़ गई थी। घरवालों के अनुसार अभिजीत ने बताया था कि उसे कोई दिखता है जो कहता है कि अपनी जान दे दो। इस कारण वह सो नहीं पा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंदर ही अंदर घुट रहा था। शनिवार सुबह सोकर उठने पर उसने बड़े भाई से समस्या बताई तो उन्होंने अस्पताल में दिखाने के लिए कहा था। इस बीच वह तीसरी मंजिल पर जाकर फंदे पर झूल गया। घरवाले उसे तलाशते हुए तीसरी मंजिल पर गए तो फंदे से शव लटका पाया। थाना प्रभारी मनोज मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम को भेज दिया गया है। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। मालूम हो कि इसी प्रकार की घटना कोहना थानाक्षेत्र में छात्र ने फंदा लगाकर जान दी थी।
