{"_id":"6974ffbb11f7a552690b7c69","slug":"kanpur-accused-of-rs-14-36-crore-investment-fraud-arrested-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: निवेश के नाम पर 14.36 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: निवेश के नाम पर 14.36 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 24 Jan 2026 10:53 PM IST
विज्ञापन
गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) शाखा ने निवेश के नाम पर हुई 14.36 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपी किदवईनगर निवासी विकास भटनागर को फतेहगढ़ साहिब से गिरफ्तार किया है। वह लंबे समय से फरार था। उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Trending Videos
काकादेव थाने में 2021 में 14.36 करोड़ की धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज हुई थी। इसमें सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी की विभिन्न शाखाओं में लोगों को लोक लुभावनी योजनाओं का लालच देकर उनकी धनराशि निवेश कराई गई थी। एफआईआर में कई आरोपी थे। पुलिस के बाद जांच ईओडब्ल्यू को दे दी गई। इंस्पेक्टर कमलेश कुमार पाल ने बताया कि किदवईनगर निवासी विकास भटनागर भी मामले में नामजद था। उसकी तलाश जारी थी। टीम को उसके पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में होने की सूचना मिली थी। उसे शुक्रवार की शाम पांच बजे फतेहगढ़ साहिब के चुन्नी कला से गिरफ्तार कर लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
