{"_id":"6974e761a738e532100926e9","slug":"kanpur-gsvm-shines-in-super-specialty-examination-dr-prakhar-kushwaha-secures-all-india-rank-82-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा में जीएसवीएम ने लहराया परचम, डॉ. प्रखर कुशवाहा की ऑल इंडिया 82वीं रैंक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा में जीएसवीएम ने लहराया परचम, डॉ. प्रखर कुशवाहा की ऑल इंडिया 82वीं रैंक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 24 Jan 2026 09:08 PM IST
विज्ञापन
डॉ प्रखर कुशवाहा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
नीट-सुपर स्पेशियलिटी (एसएस) में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज ने परचम लहराया दिया। इस बार इस परीक्षा में 35 पोस्ट ग्रेजुएट छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। मेडिसिन के डॉ. प्रखर कुशवाहा की परीक्षा में 82वीं रैंक आई है। नीट-एसएस और इंडियन नेशनल काउंसिल (आईएनसी) में छात्र चयनित हुए हैं। इनमें सर्जरी विभाग के 20 मेडिसिन विभाग के 14 और एनेस्थीसिया की एक छात्रा का चयन हुआ है।
नीट एसएस में मेडिसिन के डॉ. प्रखर के अलावा डॉ. ऋषि ने 136, डॉ. सुरेश ने 136, डॉ. नीतेश ने 210, डॉ. कनक ने 404, डॉ. अनुराग ने 470, डॉ. आकाश ने 547, डॉ. यूनुस ने 652, डॉ. प्रखर अग्रवाल ने 966, डॉ. अनन्या ने 1080, डॉ. प्रफुल्ल ने 1250, डॉ. सत्यम ने 1469वीं रैंक ऑल इंडिया पाई। अन्य कई छात्रों ने भी सफलता हासिल की। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि आईएनएसी एम्स की परीक्षा में तीन विद्यार्थी पास हुए हैं। इनमें एनेस्थीसिया की डॉ. वैष्णवी को एम्स दिल्ली मिला है। दो अन्य विद्यार्थियों ने एम्स दिल्ली न मिलने पर नीट एसएस को चुना है। इन छात्रों को आईएनसी के साथ नीट-एसएस में भी रैंक मिली है।
Trending Videos
नीट एसएस में मेडिसिन के डॉ. प्रखर के अलावा डॉ. ऋषि ने 136, डॉ. सुरेश ने 136, डॉ. नीतेश ने 210, डॉ. कनक ने 404, डॉ. अनुराग ने 470, डॉ. आकाश ने 547, डॉ. यूनुस ने 652, डॉ. प्रखर अग्रवाल ने 966, डॉ. अनन्या ने 1080, डॉ. प्रफुल्ल ने 1250, डॉ. सत्यम ने 1469वीं रैंक ऑल इंडिया पाई। अन्य कई छात्रों ने भी सफलता हासिल की। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि आईएनएसी एम्स की परीक्षा में तीन विद्यार्थी पास हुए हैं। इनमें एनेस्थीसिया की डॉ. वैष्णवी को एम्स दिल्ली मिला है। दो अन्य विद्यार्थियों ने एम्स दिल्ली न मिलने पर नीट एसएस को चुना है। इन छात्रों को आईएनसी के साथ नीट-एसएस में भी रैंक मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
