{"_id":"6974f6d80517cfe7560b225d","slug":"kanpur-former-mlc-accused-of-usurping-property-report-filed-against-four-people-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: पूर्व एमएलसी की संपत्ति हड़पने का आरोप, चार के खिलाफ रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: पूर्व एमएलसी की संपत्ति हड़पने का आरोप, चार के खिलाफ रिपोर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 24 Jan 2026 10:14 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
अशोकनगर के रहने वाले पूर्व एमएलसी कुलदीप सिंह ने बिल्डर और कंस्ट्रक्शन कंपनियों पर संगठित गिरोह बनाकर संपत्ति हड़पने का आरोप लगा चार लोगों के खिलाफ काकादेव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों पर कूटरचित दस्तावेजों व षड्यंत्र रचकर उनकी संपत्ति पर कब्जा करने व कुछ हिस्सा बेच देने का आरोप है। इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से की थी।
Trending Videos
पूर्व एमएलसी कुलदीप सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2004 में काकादेव के एच ब्लॉक में उन्होंने बेटे सुमित सिंह के नाम से एक प्लॉट हरिमोहन दयाल से खरीदा था। आरोप है कि उन्होंने स्वाति कंस्ट्रक्शन कंपनी के अर्चना गुप्ता और गोपाल गुप्ता को प्लॉट में निर्माण कार्य का ठेका दिया। पीड़ित के अनुसार उन्होंने प्लॉट पर स्वयं निर्माण न करके बिना उनकी जानकारी के जयेश सोनकर और अजय सोनकर की जेए कंस्ट्रक्शन कंपनी को ठेका दे दिया। दूसरी कंस्ट्रक्शन कंपनी के अवैध रूप से निर्माण कार्य करने पर साइट को केडीए ने सील कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों पर कूटरचित दस्तावेजों से प्लॉट में बने कई फ्लैटों की बिक्री करने और बैंकों से लोन लेने का आरोप है। विरोध करने पर आरोपियों ने उनपर छेड़खानी, मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में कई फर्जी मुकदमे दर्ज कराए। सिविल न्यायालय में वाद दाखिल कर दिया। आरोप है कि वह लोग संगठित गिरोह बनाकर लोगों की संंपत्ति हड़पते हैं।
काकादेव इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि अर्चना गुप्ता स्वाति कंंस्ट्रक्शन, गोपाल गुप्ता, जयेश सोनकर, अजय सोनकर जेए कंस्ट्रक्शन के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल करने, षड्यंत्र रचने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
