{"_id":"69027e2910fa4effd50df977","slug":"uttar-pradesh-achieves-a-hat-trick-of-wins-in-the-womens-t20-trophy-defeating-saurashtra-by-91-runs-kanpur-news-c-362-1-ka11003-134089-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur News: महिला टी-20 ट्रॉफी में उप्र ने लगाई जीत की हैट्रिक, सौराष्ट्र को 91 रन से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur News: महिला टी-20 ट्रॉफी में उप्र ने लगाई जीत की हैट्रिक, सौराष्ट्र को 91 रन से हराया
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर। बीसीसीआई अंडर-19 महिला टी-20 ट्रॉफी में बुधवार को उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सौराष्ट्र को 91 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत हासिल की। इसके साथ उप्र टीम एलीट ग्रुप बी में तीन जीत और 12 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गई। सौराष्ट्र को तीन मैचों में दूसरी हार झेलनी पड़ी।
रायपुर स्थित आरडीसीए ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए उप्र की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 150 रन बनाए। इसमें ओपनर शशि बालन ने शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 41 गेंदों में सात चौकों की मदद से 52 रन बनाए।
इसके अलावा शुभ चौधरी ने 35, भारती सिंह ने 14 और निशा वर्मा ने 10 रन जोड़े। सौराष्ट्र की ओर से सलोनी ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर चार और अवनी ने दो विकेट हासिल किए। इसके बाद खेलने उतरी सौराष्ट्र की टीम यूपी की गेंदबाजों के आगे ज्यादा देर टिक नहीं सकी।
17.3 ओवर में मात्र 59 रन पर टीम के सभी विकेट गिर गए। यूपी की ओर से सुप्रिया अरेला, चांदनी शर्मा और भारती सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट झटके। सौराष्ट्र से कप्तान सलोनी ने सर्वाधिक 19 और हिमांशी राठौर ने 11 रन बनाए।
रायपुर स्थित आरडीसीए ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए उप्र की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 150 रन बनाए। इसमें ओपनर शशि बालन ने शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 41 गेंदों में सात चौकों की मदद से 52 रन बनाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा शुभ चौधरी ने 35, भारती सिंह ने 14 और निशा वर्मा ने 10 रन जोड़े। सौराष्ट्र की ओर से सलोनी ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर चार और अवनी ने दो विकेट हासिल किए। इसके बाद खेलने उतरी सौराष्ट्र की टीम यूपी की गेंदबाजों के आगे ज्यादा देर टिक नहीं सकी।
17.3 ओवर में मात्र 59 रन पर टीम के सभी विकेट गिर गए। यूपी की ओर से सुप्रिया अरेला, चांदनी शर्मा और भारती सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट झटके। सौराष्ट्र से कप्तान सलोनी ने सर्वाधिक 19 और हिमांशी राठौर ने 11 रन बनाए।