{"_id":"67f8f9307ef27eec43075463","slug":"waqf-bill-protest-after-friday-prayers-sloganeering-over-waqf-act-one-person-poured-petrol-on-himself-2025-04-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Waqf Bill Protest: जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन, वक्फ संशोधन कानून को लेकर नारेबाजी, एक ने खुद पर डाला पेट्रोल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Waqf Bill Protest: जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन, वक्फ संशोधन कानून को लेकर नारेबाजी, एक ने खुद पर डाला पेट्रोल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Fri, 11 Apr 2025 04:43 PM IST
सार
Kanpur News: नौबस्ता थाना क्षेत्र में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन किया गया। इस दौरान एक लड़के ने खुद पर पेट्रोल डालकर जलने का भी प्रयास किया। पुलिस ने स्थिति संभालते हुए चार लोगों को पकड़ा है।
विज्ञापन
Waqf Bill Protest
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ जुमे की नमाज के बाद देश की सड़कों पर प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। इस बीच कानपुर में भी मुस्लिम लोगों ने सड़कों पर आकर नारेबाजी की। नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया में जुमे की नमाज के बाद लोग सड़कों पर प्रदर्शन करने लगे।
लोगों ने वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। इन सभी प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्ती और पोस्टर बैनर भी रहे। इनमें वक्फ संशोधन के खिलाफ स्लोगन्स लिखे हुए थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने वक्फ कानून को लेकर कहा कि ये बिल सही नहीं है।
मुसलमानों के खिलाफ है। सरकार वक्फ बिल पास करके मुसलमानों का हक लेना चाहती है। इस दौरान एक लड़के ने खुद पर पेट्रोल डालकर जलने का प्रयास किया। पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा है और थाने ले गई है। पुलिस का कहना है कि प्रोटेस्ट के लिए परमिशन नहीं ली गई थी।
Trending Videos
लोगों ने वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। इन सभी प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्ती और पोस्टर बैनर भी रहे। इनमें वक्फ संशोधन के खिलाफ स्लोगन्स लिखे हुए थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने वक्फ कानून को लेकर कहा कि ये बिल सही नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुसलमानों के खिलाफ है। सरकार वक्फ बिल पास करके मुसलमानों का हक लेना चाहती है। इस दौरान एक लड़के ने खुद पर पेट्रोल डालकर जलने का प्रयास किया। पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा है और थाने ले गई है। पुलिस का कहना है कि प्रोटेस्ट के लिए परमिशन नहीं ली गई थी।