Waqf Bill Protest: एक रात पहले बांटे पर्चे…साजिश में दो गिरफ्तार, सैफ ने बनाया था व्हाट्स ग्रुप “इंसानियत”
Kanpur News: नमाज खत्म होने के बाद लोग घरों को लौटने की तैयारी कर ही रहे थे, तभी आठ-दस युवाओं की टोली ने वक्फ संशोधन कानून विरोधी नारेबाजी करते हुए बैनर लहराना शुरू कर दिया। इस बीच मछरिया निवासी मोहम्मद सैफ नाम के युवक ने ज्वलनशील पदार्थ अपने ऊपर छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की।
विस्तार
कानपुर में नौबस्ता के मछरिया में स्थित जामा मस्जिद में नमाज के बाद कुछ युवकों ने वक्फ संशोधन कानून के विरोध में बैनर लहराए और नारेबाजी की। इस बीच एक युवक ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आत्मदाह करने की कोशिश भी की। लेकिन मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों उसे तुरंत दबोच लिया। इस बीच एक दिन पहले वक्फ कानून पारित होने के विरोध में क्षेत्र में पर्चे भी बांट गए, जिसकी भनक पुलिस को नहीं हो सकी।
इस पूरे मामले में शुक्रवार को पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि कुल 23 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। इसमें आठ नामजद हैं। जानकारी के अनुसार जुमे की नमाज के चलते मछरिया स्थित जामा मस्जिद के बाहर काफी भीड़-भाड़ थी। एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या पुलिस कर्मी भी तैनात थे। नमाज खत्म होने के बाद लोग घरों को लौटने की तैयारी कर ही रहे थे, तभी आठ-दस युवाओं की टोली ने वक्फ संशोधन कानून विरोधी नारेबाजी करते हुए बैनर लहराना शुरू कर दिया।
फ्लैग मार्च कर लोगों को चेताया
इस बीच मछरिया निवासी मोहम्मद सैफ नाम के युवक ने पायजामे की जेब से एक बोतल निकाली और उसमें से ज्वलनशील पदार्थ अपने ऊपर छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की। शोर सुनकर उनकी ओर बढ़े पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया। उसके साथियों रेहान, शेख अख्तर जिलानी को भी हिरासत में ले लिया। वहीं, अन्य युवक भाग निकले। हंगामे की सूचना पर डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी, एडीसीपी महेश कुमार पीएसी व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मछरिया पहुंचे। इलाके में फ्लैग मार्च कर लोगों को इस तरह के हरकतें न करने के लिए चेताया। साथ ही अतिक्रमण किए बैठे दुकानदारों से कब्जे भी खाली कराए।
सैफ ने बनाया था 30 से ज्यादा युवकों का व्हाटस ग्रुप ''इंसानियत'''
नौबस्ता मछरिया की जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन में पकड़े गए युवकों की अगुवाई मोहम्म्द सैफ कर रहा है। उसने ''इंसानियत'' नाम से एक व्हाट्सअप ग्रुप भी बना रखा है। वहीं इसका एडमिन है। इसमें 30 से ज्यादा युवक जुड़े हैं। ये खुलासा आरोपी युवकों के मोबाइल की जांच में सामने आया है। उसने ही ग्रुप चैट के माध्यम से सभी से अपील की थी कि वे प्रदर्शन में शामिल होकर वक्फ संसोधन कानून का विरोध करें। पुलिस इसी ग्रुप के जरिए प्रदर्शन में शामिल हुए युवकों और किशोरों की तलाश कर रही है।
मछरिया की प्रिंटिंग प्रेस में छापे गए हैं बैनर
एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी मोहम्मद सैफ वाट्सएप ग्रुप का एडमिन है। उसने ग्रुप चैट पर सभी को जामा मस्जिद पहुंचने के लिए कहा था। आशंका है कि इन सबके पीछे कोई और हो सकता है। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। पूछताछ में जो बातें सामने आयीं है। उनसे साफ कि किसी के इशारे पर ही युवकों और किशोरों को जोड़कर वह उन्हें इसके लिए तैयार कर रहा था। जिन बैनर और पंपलेट का प्रदर्शनकारियों ने इस्तेमाल किया है। वे मछरिया की प्रिंटिंग प्रेस में छापे गए हैं। पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस संचालक सारिक को भी हिरासत में लिया है। उससे भी पूछताछ की जा रही है।
कमेटी के बारे में जानकारी जुटा रही पुलिस
प्रदर्शनकारियों ने जो बैनर लहराए उनमें मुजाहिद्दीन अंजुमन कमेटी लिखा था। इलाके के लोगों की माने तो इस नाम की कोई भी कमेटी क्षेत्र में सक्रिय नहीं है। हालांकि पुलिस इन युवकों से कमेटी और उसके संरक्षकों के बारे में पूछताछ करने की कोशिश कर रही है।
खुफिया तंत्र रहा फेल
युवाओं ने गुरुवार शाम से रात तक इलाके में घूम-घूमकर वक्फ कानून के विरोध में पर्चे बांटे। साथ ही जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनकर उसमें शामिल होने की अपील की। युवक रणनीति बनाते रहे लेकिन एलआईयू को भनक तक न लगी। गनीमत रही कि नमाज के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात थी और उसने प्रदर्शनकारी को रोक लिया।
नमाज के बाद कुछ युवकों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है। एक नाबालिग समेत 4 को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ जारी है। असली साजिशकर्ता का भी पता लगाया जा रहा है। -दीपेंद्र नाथ चौधरी, डीसीपी साउथ जोन