{"_id":"692ca454550949199606644a","slug":"amazing-stunts-were-performed-in-the-nagar-kirtan-guru-nanak-devs-556th-prakash-utsav-was-celebrated-with-great-pomp-kasganj-news-c-175-1-kas1001-140184-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: नगर कीर्तन में हैरतअंगेज करतब दिखाए, धूमधाम से मनाया गया गुरुनानक देव का 556वां प्रकाश उत्सव पर्व","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: नगर कीर्तन में हैरतअंगेज करतब दिखाए, धूमधाम से मनाया गया गुरुनानक देव का 556वां प्रकाश उत्सव पर्व
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:38 AM IST
विज्ञापन
सोरोंजी में सिख समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में करतब दिखाते लोग। संवाद
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
सोरोंजी। तीर्थनगरी में गुरुनानक देव का 556वां प्रकाश उत्सव पर्व धूमधाम से मनाया गया। हरि की पौड़ी स्थित गुरुद्वारे से गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा व नगर कीर्तन निकाला गया। वहीं रविवार को गुरु हरगोविंद साहिब गुरुद्वारे का 89वां स्थापना दिवस भी मनाया गया।
गुरुद्वारे में गुरु हरगोविंद साहिब के पवित्र हुक्मनामे के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने सतश्री अकाल, जो बोले सो निहाल के जयकारे लगाए। शोभायात्रा की पूर्व संध्या पर गुरुद्वारे में भव्य साज सज्जा कर आतिशबाजी चलाई गई। रविवार सुबह शोभायात्रा निकाली गई। यह गुरुद्वारे से हरि की पौड़ी, चंदन चौक, बस स्टैंड रोड, पजाया, कोतवाली रोड, सहावर गेट, कछला गेट, सब्जी मंडी, रामसिंहपुरा होती हुई कटरा बाजार द्वारिकाधीश मंदिर पहुंची। जगह-जगह समाजसेवियों ने श्रद्धालुओं को हलवा, खिचड़ी बांटी।
समापन वापस गुरुद्वारे पर हुआ। यहां लंगर में समाज के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। शोभायात्रा में मुख्य रथ के आगे पारंपरिक वेशभूषा में चल रहे पंचप्यारे सभी के आकर्षण का केंद्र थे। मुख्य रथ के मार्ग पर सेवादार झाड़ू लगाकर पानी छिड़क रहे थे। पुष्पवर्षा भी की गई। नानकमत्ता से आए खालसा इंटर कॉलेज के छात्र प्रभात फेरी निकाल रहे थे। गतका पार्टी के कलाकार आग के गोले से निकलने, नुकीली सेज पर नंगे पैर चलने, चक्का घुमाने, तलवारबाजी, सिर पर बर्फ रखकर फोड़ने के हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए चल रहे थे। श्रद्धालु राजेश कौर, बलवंत कौर, रीटा कौर, सुनीता कौर, प्रमिला कौर, शीला कौर ,अंजनी कौर, नर्मदा कौर आदि संकीर्तन करती हुई चल रही थीं। शोभायात्रा में बदायूं, उझानी, गोविंद नगर, पचलाना, मीरापुर, सादिकपुर, रेतनगड़ी, कासगंज की संगतों के अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तरांचल से आए समाज के लोगों ने भी शिरकत की।
ये रहे मौजूद
शोभायात्रा के दौरान डेराकार सेवा प्रमुख नानकमत्ता साहिब बाबा रविंदर सिंह, बाबा लक्खा सिंह, रणजीत सिंह, सरदार राकेश सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, बाबा सिंह, नेत्रपाल सिंह, सरदार जोगिंदर सिंह, कौशल सिंह, ज्ञानी इंद्रजीत सिंह, लक्ष्मण सिंह, कृपाल सिंह, जयसिंह, रविंदर सिंह, बबलू सिंह, प्रितपाल सिंह, परमजीत सिंह, रनजीत सिंह, शिवकुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
गुरुद्वारे में गुरु हरगोविंद साहिब के पवित्र हुक्मनामे के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने सतश्री अकाल, जो बोले सो निहाल के जयकारे लगाए। शोभायात्रा की पूर्व संध्या पर गुरुद्वारे में भव्य साज सज्जा कर आतिशबाजी चलाई गई। रविवार सुबह शोभायात्रा निकाली गई। यह गुरुद्वारे से हरि की पौड़ी, चंदन चौक, बस स्टैंड रोड, पजाया, कोतवाली रोड, सहावर गेट, कछला गेट, सब्जी मंडी, रामसिंहपुरा होती हुई कटरा बाजार द्वारिकाधीश मंदिर पहुंची। जगह-जगह समाजसेवियों ने श्रद्धालुओं को हलवा, खिचड़ी बांटी।
विज्ञापन
विज्ञापन
समापन वापस गुरुद्वारे पर हुआ। यहां लंगर में समाज के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। शोभायात्रा में मुख्य रथ के आगे पारंपरिक वेशभूषा में चल रहे पंचप्यारे सभी के आकर्षण का केंद्र थे। मुख्य रथ के मार्ग पर सेवादार झाड़ू लगाकर पानी छिड़क रहे थे। पुष्पवर्षा भी की गई। नानकमत्ता से आए खालसा इंटर कॉलेज के छात्र प्रभात फेरी निकाल रहे थे। गतका पार्टी के कलाकार आग के गोले से निकलने, नुकीली सेज पर नंगे पैर चलने, चक्का घुमाने, तलवारबाजी, सिर पर बर्फ रखकर फोड़ने के हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए चल रहे थे। श्रद्धालु राजेश कौर, बलवंत कौर, रीटा कौर, सुनीता कौर, प्रमिला कौर, शीला कौर ,अंजनी कौर, नर्मदा कौर आदि संकीर्तन करती हुई चल रही थीं। शोभायात्रा में बदायूं, उझानी, गोविंद नगर, पचलाना, मीरापुर, सादिकपुर, रेतनगड़ी, कासगंज की संगतों के अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तरांचल से आए समाज के लोगों ने भी शिरकत की।
ये रहे मौजूद
शोभायात्रा के दौरान डेराकार सेवा प्रमुख नानकमत्ता साहिब बाबा रविंदर सिंह, बाबा लक्खा सिंह, रणजीत सिंह, सरदार राकेश सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, बाबा सिंह, नेत्रपाल सिंह, सरदार जोगिंदर सिंह, कौशल सिंह, ज्ञानी इंद्रजीत सिंह, लक्ष्मण सिंह, कृपाल सिंह, जयसिंह, रविंदर सिंह, बबलू सिंह, प्रितपाल सिंह, परमजीत सिंह, रनजीत सिंह, शिवकुमार सिंह आदि मौजूद रहे।