{"_id":"692c8a0f9e835123680cf3d4","slug":"kasganj-seven-accused-arrested-in-bloody-clash-sticks-and-rods-were-used-in-land-dispute-kasganj-news-c-175-1-kas1003-140200-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"कासगंज : खूनी संघर्ष में सात आरोपी गिरफ्तार, जमीन के विवाद में चले थे लाठी-डंडे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कासगंज : खूनी संघर्ष में सात आरोपी गिरफ्तार, जमीन के विवाद में चले थे लाठी-डंडे
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Sun, 30 Nov 2025 11:46 PM IST
विज्ञापन
पुलिस हिरासत में वारंटी ।स्रोत:पुलिस मीडिया सेल
- फोटो : पुलिस मीडिया सेल
विज्ञापन
कासगंज। गांव बरौना में बृहस्पतिवार की शाम जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले थे। इसमें आठ से अधिक लोग घायल हो गए थे। कादरगंज चौकी इंचार्ज ने दोनों पक्षों के 37 नामजद और 60 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी है। सिकंदरपुर वैश्य थाना पुलिस ने मामले में सात आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव बरौना में बृहस्पतिवार की शाम गंगा पार कटरी में खेत की जमीन के मामले में दो पक्षों में विवाद हो गया था। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले थे। फायरिंग की गई थी। संघर्ष के दौरान दोनों पक्षों के 8 से अधिक लोग घायल हो गए थे। सूचना पर कादरगंज चौकी इंचार्ज धीरज कुमार ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया था। चौकी इंचार्ज ने सिकंदरपुर वैश्य थाने में दोनों पक्षों के 37 नामजद समेत 60 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
मामले में पुलिस ने रविवार को आरोपी परमानंद, धर्मेंद्र उर्फ बेचेलाल, मोहन लाल, हेतराम को घर से गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा करन सिंह, दुर्गपाल और शेर सिंह उर्फ नन्हे को गंगा की कटरी से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि गांव बरौना में जमीन के विवाद में मारपीट और जानलेवा हमले के सात आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव बरौना में बृहस्पतिवार की शाम गंगा पार कटरी में खेत की जमीन के मामले में दो पक्षों में विवाद हो गया था। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले थे। फायरिंग की गई थी। संघर्ष के दौरान दोनों पक्षों के 8 से अधिक लोग घायल हो गए थे। सूचना पर कादरगंज चौकी इंचार्ज धीरज कुमार ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया था। चौकी इंचार्ज ने सिकंदरपुर वैश्य थाने में दोनों पक्षों के 37 नामजद समेत 60 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले में पुलिस ने रविवार को आरोपी परमानंद, धर्मेंद्र उर्फ बेचेलाल, मोहन लाल, हेतराम को घर से गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा करन सिंह, दुर्गपाल और शेर सिंह उर्फ नन्हे को गंगा की कटरी से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि गांव बरौना में जमीन के विवाद में मारपीट और जानलेवा हमले के सात आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।