{"_id":"692ca4a02b33df431b083a36","slug":"kasganj-demand-to-run-tanakpur-achhnera-special-till-agra-fort-kasganj-news-c-175-1-agr1054-140185-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"कासगंज : टनकपुर-अछनेरा स्पेशल काे आगरा फोर्ट तक चलाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कासगंज : टनकपुर-अछनेरा स्पेशल काे आगरा फोर्ट तक चलाने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:40 AM IST
विज्ञापन
कासगज रेलवे स्टेशन से मथुरा की ओर रवाना होती ट्रेन ।संवाद
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
कासगंज। टनकपुर -अछनेरा स्पेशल ट्रेन को आगरा फोर्ट तक चलाए जाने की लोगों ने मांग की है। इससे उत्तराखंड से आगरा आने–जाने वाले पर्यटकों को सहूलियत मिलेगी। व्यापारियों को आवागमन में आसानी होगी। जंक्शन से सिर्फ एक ट्रेन सुबह के समय आगरा फोर्ट से चलाई जाती है।
टनकपुर से अछनेरा के लिए एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन सोमवार ,मंगलवार,बृहस्पतिवार,शुक्रवार और शनिवार को चलाई जाती है। यात्री राकेश कुमार ने बताया कि अछनेरा से आगरा फोर्ट स्टेशन की दूरी करीब 30 किलोमीटर है। उन्होंने मांग की कि इस ट्रेन को टनकपुर से आगरा फोर्ट तक चलाया जाए। इससे उत्तराखंड से आगरा फोर्ट आने-जाने वाले लोगों का सफर आसान होगा। कासगंज से आगरा उपचार कराने के लिए भी काफी संख्या में लोग जाते हैं। कासगंज से एक पैसेंजर ट्रेन का संचालन सुबह के समय होता है। आगरा फोर्ट तक सीधी ट्रेन मिलने से आगरा किला, ताजमहल और अन्य ऐतिहासिक स्थलों तक पहुंचना और भी आसान हो जाएगा।
लोगों की बात
-टनकपुर से अछनेरा तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है। इस ट्रेन को आगरा फोर्ट तक चलाया जाए। ट्रेन को सीधे आगरा तक चलाए जाने से ताजमहल ,आगरा किला देखने जाने वाले लोगों का सफर आसान होगा। -अमन कुमार ,अहरौली
- लोगों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन आगरा फोर्ट तक किया जाए। इससे रेलवे का राजस्व बढ़ेगा और लोगों का सफर आसान होगा। -रामानंद वार्ष्णेय ,सदस्य यात्री रेलवे परामर्शदात्री समिति ,कासगंज
Trending Videos
टनकपुर से अछनेरा के लिए एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन सोमवार ,मंगलवार,बृहस्पतिवार,शुक्रवार और शनिवार को चलाई जाती है। यात्री राकेश कुमार ने बताया कि अछनेरा से आगरा फोर्ट स्टेशन की दूरी करीब 30 किलोमीटर है। उन्होंने मांग की कि इस ट्रेन को टनकपुर से आगरा फोर्ट तक चलाया जाए। इससे उत्तराखंड से आगरा फोर्ट आने-जाने वाले लोगों का सफर आसान होगा। कासगंज से आगरा उपचार कराने के लिए भी काफी संख्या में लोग जाते हैं। कासगंज से एक पैसेंजर ट्रेन का संचालन सुबह के समय होता है। आगरा फोर्ट तक सीधी ट्रेन मिलने से आगरा किला, ताजमहल और अन्य ऐतिहासिक स्थलों तक पहुंचना और भी आसान हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों की बात
-टनकपुर से अछनेरा तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है। इस ट्रेन को आगरा फोर्ट तक चलाया जाए। ट्रेन को सीधे आगरा तक चलाए जाने से ताजमहल ,आगरा किला देखने जाने वाले लोगों का सफर आसान होगा। -अमन कुमार ,अहरौली
- लोगों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन आगरा फोर्ट तक किया जाए। इससे रेलवे का राजस्व बढ़ेगा और लोगों का सफर आसान होगा। -रामानंद वार्ष्णेय ,सदस्य यात्री रेलवे परामर्शदात्री समिति ,कासगंज