{"_id":"693b065f445f4589170c3ea7","slug":"thieves-stole-cash-and-jewellery-from-three-houses-kasganj-news-c-25-1-agr1063-938799-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: तीन घरों से नकदी व जेवर चोरी कर ले गए चोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: तीन घरों से नकदी व जेवर चोरी कर ले गए चोर
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Thu, 11 Dec 2025 11:28 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहावर। कोतवाली के ऊंचा गांव में मंगलवार देर रात चोरों ने तीन मकानों में चोरी की वारदात हो अंजाम दिया। चोर घरों से लाखों रुपये के जेवर व नकदी चुराकर ले गए। पुलिस चोरी की घटना के खुलासे का प्रयास कर रही है।ऊंचा गांव निवासी राहुल पुत्र बालवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को घर में सो रहा था। रात में चोर घर में घुस गए और उसके कमरे की कुंडी लगा दी। इसके बाद चोर दूसरे कमरे में अलमारी में रखे 5 लाख रुपये व आभूषण चोरी कर ले गए। वहीं चोरी की दूसरी घटना सुखवीर सिंह के घर में हुई। चोर 15 हजार रुपये नकदी, चांदी के आभूषण सहित 50 हजार रुपये का सामान चोरी कर ले गए। महेंद्र के घर में तीसरी चोरी की वारदात हुई। तीन मकानों में हुई चोरी की सूचना मिलने पर सहावर कोतवाली पुलिस व सीओ शाहिदा नसरीन ने मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण राहुल व सुखदेव ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सीओ शाहिदा नसरीन ने बताया कि चोरी की घटनाओं की जांच की जा रही है।
Trending Videos