सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kaushambi News ›   Accused of killing live in partner arrested in encounter, shot in leg

कौशांबी :धर्म परिवर्तन न करने पर लिव इन पार्टनर की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

अमर उजाला नेटवर्क, कौशाम्बी Published by: विनोद सिंह Updated Thu, 16 Feb 2023 08:10 PM IST
विज्ञापन
सार

सात साल तक लिव इन रिलेशन में रही महिला को गला घोटकर मार डालने का आरोपी मो. आरिफ बृहस्पतिवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया। मुठभेड़ उस वक्त हुई जब वह पभोषा घाट से यमुना नदी पार कर चित्रकूट भागने की फिराक में था।

Accused of killing live in partner arrested in encounter, shot in leg
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सात साल तक लिव इन रिलेशन में रही महिला को गला घोटकर मार डालने का आरोपी मो. आरिफ बृहस्पतिवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया। मुठभेड़ उस वक्त हुई जब वह पभोषा घाट से यमुना नदी पार कर चित्रकूट भागने की फिराक में था। पुलिस की गोली आरिफ के पैर में लगी है। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

loader
Trending Videos


इस मामले में चंदा की मां श्रीमती की तहरीर पर पुलिस ने आरिफ सहित 12 नामजद व सौ अज्ञात के खिलाफ हत्या व जबरन धर्म परिवर्तन कराने की धारा में मुकदमा दर्ज किया। घटना के बाद आरोपी भाग निकला था। एसपी ने बताया कि बृहस्पतिवार भोर पुलिस को सूचना मिली कि आरिफ पभोषा घाट स्थित यमुना नदी के किनारे मौजूद है। वह नाव के सहारे यमुना पार कर चित्रकूट भागना चाह रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सूचना पर सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण व पश्चिमशरीरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरिफ को सरेंडर के लिए कहा तो उसने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरिफ के दाहिने पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस ने उसे को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।

महिला को जबरन धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में और जिन लोगों की भूमिका प्रकाश में आएगी, जांच कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। - बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एसपी

यह है मामला

बलिया जिले के नगरा कोतवाली के चचया गांव की चंदा सिंह (35) की शादी मऊ जिले के हलदलपुर कोतवाली इलाके के बिलौछा निवासी दुर्गेश सिंह के साथ हुई थी। चंदा की दो बेटियां सृष्टि व वर्षा हैं। करीब आठ साल पहले दुर्गेश की मौत हो गई। इस दौरान मऊ जिले के जोगापुर पीएचसी में नियुक्त 108 एंबुलेस के चालक मो. आरिफ से चंदा की मुलाकात हुई।

आरिफ महेवाघाट कोतवाली के मिरदहन का पुरवा गांव का रहने वाला है। आरिफ ने खुद को हिंदू बताया और चंदा को उसके बच्चों सहित गांव ले गया। कुछ दिन बाद वहां से उन्हें पश्चिमशरीरा कोतवाली के अषाढ़ा गांव में किराए का कमरा लेकर रखा। आरिफ मिर्जापुर के गोरसंडी पीएचसी में बतौर एंबुलेंस चालक कार्यरत है। आरोप है कि पांच दिन पहले आरिफ चंदा को अपने साथ इलाज कराने के बहाने मिर्जापुर ले गया और मंगलवार देर रात हत्या कर शव अषाढ़ा में छोड़कर भाग निकला।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed