{"_id":"6945ba6147491dc67e0fe2a9","slug":"buffalo-theft-gang-busted-one-injured-in-encounter-three-arrested-kaushambi-news-c-261-1-pr11004-133828-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: भैंस चोर गिरोह का पर्दाफाश... मुठभेड़ में एक घायल, तीन गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: भैंस चोर गिरोह का पर्दाफाश... मुठभेड़ में एक घायल, तीन गिरफ्तार
विज्ञापन
पुलिस वार्ता के दौरान मौजूद गिरफ्तार तीनों आरोपी- संवाद
विज्ञापन
थाना क्षेत्र में भैंस चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक संगठित पशु चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हुआ है जबकि उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह के सदस्य पहले खुद को पशु व्यापारी बताकर गांवों में जाते थे और पशु मालिकों के घरों की रेकी करते थे, फिर रात के समय भैंस चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार को समसाबाद निवासी राहुल यादव ने तहरीर देकर बताया था कि 16 दिसंबर की रात फिरोज, दिलशाद अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी तीन भैंसें चोरी कर ले गए। मंझनपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। लगातार दबिश के दौरान बृहस्पतिवार देर रात पतौना पुल के पास से तीन अभियुक्तों फिरोज, गुड्डू उर्फ तूफान और दिलशाद को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथी आर्यन उर्फ बरातीलाल के बारे में जानकारी दी।
बताए गए स्थान पर पहुंची पुलिस टीम को देख आरोपी आर्यन उर्फ बरातीलाल ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। उसके कब्जे से एक तमंचा, दो खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। घायल आरोपी का जिला अस्पताल मंझनपुर में इलाज चल रहा है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त फिरोज के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 18 एफआईआर दर्ज हैं। वहीं, गुड्डू उर्फ तूफान पर आठ और दिलशाद पर पांच आपराधिक एफआईआर दर्ज पाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि गिरोह के खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई की जा रही है और क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अभियान जारी रहेगा।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार को समसाबाद निवासी राहुल यादव ने तहरीर देकर बताया था कि 16 दिसंबर की रात फिरोज, दिलशाद अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी तीन भैंसें चोरी कर ले गए। मंझनपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। लगातार दबिश के दौरान बृहस्पतिवार देर रात पतौना पुल के पास से तीन अभियुक्तों फिरोज, गुड्डू उर्फ तूफान और दिलशाद को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथी आर्यन उर्फ बरातीलाल के बारे में जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताए गए स्थान पर पहुंची पुलिस टीम को देख आरोपी आर्यन उर्फ बरातीलाल ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। उसके कब्जे से एक तमंचा, दो खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। घायल आरोपी का जिला अस्पताल मंझनपुर में इलाज चल रहा है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त फिरोज के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 18 एफआईआर दर्ज हैं। वहीं, गुड्डू उर्फ तूफान पर आठ और दिलशाद पर पांच आपराधिक एफआईआर दर्ज पाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि गिरोह के खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई की जा रही है और क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अभियान जारी रहेगा।
