{"_id":"69221c112738b494200e2b4b","slug":"cctv-cameras-worth-rs-350-lakhlost-sight-in-a-year-kaushambi-news-c-261-1-kmb1002-132695-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: 3.50 लाख के सीसीटीवी कैमरे...एक साल में चली गई नजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: 3.50 लाख के सीसीटीवी कैमरे...एक साल में चली गई नजर
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Sun, 23 Nov 2025 01:54 AM IST
विज्ञापन
करारी कस्बा स्थित चौराहे पर लगा सीसीटीवी कैमरा। संवाद
विज्ञापन
अपराधिक घटनाओं पर निगरानी व सुरक्षा को लेकर कस्बे में दो साल पहले करीब 3.50 लाख रुपये की लागत से 23 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। इनमें में 20 कैमरे एक साल से खराब हैं। इस वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
शासन ने सार्वजनिक स्थानों और सरकारी कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए थे। इसे देखते हुए नगर पंचायत की ओर से करीब दो साल पहले 3.50 लाख रुपये की लागत से मुख्य चौराहा सहित लगभग 23 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे। इधर, एक साल में ही मुख्य चौराहे से लेकर करीब 12 स्थानों पर लगे कैमरों की रोशनी चली गई।
बीते छह जुलाई को कस्बे के सोनारनटोला, अल्लामा जवादी, डॉ. रिजवी कॉलेज, करारी इंटर कॉलेज तिराहा, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित 20 जगह के कैमरे खराब होने की खबर प्रकाशित की गई थी। पड़ताल के दौरान कई जगह पर लगे कैमरों को अराजकतत्वों ने तोड़ दिया था। इतने दिन बीतने के बाद भी आज तक इन कैमरों की मरम्मत नहीं कराई जा सकी है। इससे कस्बे होने वाली घटनाओं की जानकारी नहीं हो पाती।
करारी कोतवाली के गेट पर भी लगा कैमरा गायब
कोतवाली के मुख्य गेट पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा लगवाया था, ताकि गेट के सामने से गुजरने वाले अराजकतत्वों के बारे में जानकारी हो सके। बताते हैं कि लगने के बाद ही सीसीटीवी कैमरा गायब हो गया। कोतवाली गेट पर कैमरा न होने से पुलिस अपराधी को नहीं पकड़ पाती। जबकि, इतने दिनों में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है। दो साल पहले थाना गेट के पास से बदमाश चार पहिया वाहन में बकरा भरकर भाग गए थे। पुलिस आज तक बदमाशों को पकड़ नहीं सकी।
- कस्बे में कुछ कैमरों को अराजकतत्वों ने तोड़ दिया है। कुछ की तार एरियल बंच्ड केबल लगाने के दौरान बिजली ठेकेदारों से टूट गया है। जबकि कुछ कैमरों को सही कराया गया है। जो शेष हैं, उन्हें भी जल्द दुरुस्त कराया जाएगा। - शमशाद बख्श, अध्यक्ष नगर पंचायत
Trending Videos
शासन ने सार्वजनिक स्थानों और सरकारी कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए थे। इसे देखते हुए नगर पंचायत की ओर से करीब दो साल पहले 3.50 लाख रुपये की लागत से मुख्य चौराहा सहित लगभग 23 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे। इधर, एक साल में ही मुख्य चौराहे से लेकर करीब 12 स्थानों पर लगे कैमरों की रोशनी चली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीते छह जुलाई को कस्बे के सोनारनटोला, अल्लामा जवादी, डॉ. रिजवी कॉलेज, करारी इंटर कॉलेज तिराहा, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित 20 जगह के कैमरे खराब होने की खबर प्रकाशित की गई थी। पड़ताल के दौरान कई जगह पर लगे कैमरों को अराजकतत्वों ने तोड़ दिया था। इतने दिन बीतने के बाद भी आज तक इन कैमरों की मरम्मत नहीं कराई जा सकी है। इससे कस्बे होने वाली घटनाओं की जानकारी नहीं हो पाती।
करारी कोतवाली के गेट पर भी लगा कैमरा गायब
कोतवाली के मुख्य गेट पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा लगवाया था, ताकि गेट के सामने से गुजरने वाले अराजकतत्वों के बारे में जानकारी हो सके। बताते हैं कि लगने के बाद ही सीसीटीवी कैमरा गायब हो गया। कोतवाली गेट पर कैमरा न होने से पुलिस अपराधी को नहीं पकड़ पाती। जबकि, इतने दिनों में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है। दो साल पहले थाना गेट के पास से बदमाश चार पहिया वाहन में बकरा भरकर भाग गए थे। पुलिस आज तक बदमाशों को पकड़ नहीं सकी।
- कस्बे में कुछ कैमरों को अराजकतत्वों ने तोड़ दिया है। कुछ की तार एरियल बंच्ड केबल लगाने के दौरान बिजली ठेकेदारों से टूट गया है। जबकि कुछ कैमरों को सही कराया गया है। जो शेष हैं, उन्हें भी जल्द दुरुस्त कराया जाएगा। - शमशाद बख्श, अध्यक्ष नगर पंचायत