{"_id":"69241016c4874908c904bdc9","slug":"contractor-accused-of-fraud-of-rs-8-50-lakh-in-the-construction-of-ram-van-gaman-marg-case-filed-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj : राम वन गमन मार्ग निर्माण में ठेकेदार पर 8.50 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, मुकदमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj : राम वन गमन मार्ग निर्माण में ठेकेदार पर 8.50 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, मुकदमा
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांंबी
Published by: विनोद सिंह
Updated Mon, 24 Nov 2025 01:28 PM IST
विज्ञापन
फ्रॉड।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
महेवाघाट (कौशाम्बी)। राम वन गमन मार्ग निर्माण के दौरान डंपर किराया भुगतान को लेकर ठेकेदार पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। तहरीर के बाद जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने अदालत में प्रकरण उठाया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने महेवाघाट थाने में धोखाधड़ी करने वाले ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के डेढ़ावल गांव निवासी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि राम वन गमन मार्ग के निर्माण में लगी संस्था एमबीके इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के प्रोप्राइटर मोनू कुमार निवासी अलीगढ़ ने उनके दो डंपर किराए पर लिए थे। किराया 2.40 लाख रुपये प्रति माह निर्धारित था और इस संबंध में वर्क ऑर्डर भी जारी किया गया था।
आरोप है कि चार अप्रैल 2024 से 26 मई 2024 तक मिट्टी भराई का काम कराने के बाद कुल 8.50 लाख रुपये बकाया हो गए। इसके बाद ठेकेदार मजदूरों सहित काम छोड़कर फरार हो गया और भुगतान करने से इनकार कर दिया। पीड़ित का कहना है कि पुलिस से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। अदालत के आदेश पर महेवाघाट पुलिस ने आरोपी ठीकेदार के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Trending Videos
पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के डेढ़ावल गांव निवासी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि राम वन गमन मार्ग के निर्माण में लगी संस्था एमबीके इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के प्रोप्राइटर मोनू कुमार निवासी अलीगढ़ ने उनके दो डंपर किराए पर लिए थे। किराया 2.40 लाख रुपये प्रति माह निर्धारित था और इस संबंध में वर्क ऑर्डर भी जारी किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि चार अप्रैल 2024 से 26 मई 2024 तक मिट्टी भराई का काम कराने के बाद कुल 8.50 लाख रुपये बकाया हो गए। इसके बाद ठेकेदार मजदूरों सहित काम छोड़कर फरार हो गया और भुगतान करने से इनकार कर दिया। पीड़ित का कहना है कि पुलिस से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। अदालत के आदेश पर महेवाघाट पुलिस ने आरोपी ठीकेदार के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।