{"_id":"69221cccd36a316932087c1b","slug":"the-young-man-had-hanged-himself-due-to-a-dispute-over-an-illicit-relationship-kaushambi-news-c-261-1-kmb1007-132688-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: अवैध संबंध के विवाद में युवक ने लगाया था फंदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: अवैध संबंध के विवाद में युवक ने लगाया था फंदा
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Sun, 23 Nov 2025 01:57 AM IST
विज्ञापन
बैगवां फतेहपुर गांव के मृतक अनिल कुमार की फाइल फोटो
विज्ञापन
कौशाम्बी कोतवाली के बैगवां फतेहपुर गांव निवासी अनिल कुमार(26) ने अवैध संबंधों के विवाद में बुधवार की शाम फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। यह दावा मृतका की मां ने किया है। शनिवार को परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अनिल की पत्नी लक्ष्मी देवी, उसके कथित प्रेमी शैलेंद्र कुमार सरोज व ससुर मन्ना लाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बैगवां फतेहपुर निवासी शांति देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि बेटे अनिल कुमार की पत्नी लक्ष्मी देवी पिछले छह वर्षों से अपने मायके के कथित प्रेमी शैलेंद्र कुमार सरोज के संपर्क में थी। परिजनों का कहना है कि पत्नी और उसके प्रेमी के बीच मिलने-जुलने की बातें कई बार सामने आई थी। जिसे लेकर अनिल मानसिक रूप से परेशान रहता था।
कई बार समझाने के बावजूद लक्ष्मी देवी का व्यवहार नहीं सुधर रहा था। शांति देवी ने बताया कि 19 नवंबर की शाम करीब चार बजे अनिल कुमार का पत्नी से विवाद हुआ था। उस दौरान अनिल ने कहा था कि ऐसा गलत काम बंद करो, नहीं तो मैं फंदा लगाकर जान दे दूंगा। इस पर लक्ष्मी देवी ने कथित रूप से जवाब दिया कि जाओ, मर जाओ, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।
थोड़ी देर बाद वह कमरे में फंदे पर लटक गया। इस दौरान परिजन व ग्रामीणों ने उसे नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि पत्नी लक्ष्मी देवी, उसके प्रेमी शैलेंद्र कुमार सरोज और लक्ष्मी के पिता मन्ना लाल ने मिलकर अनिल को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इससे आहत होकर उसने आत्महत्या की है। पुलिस ने पत्नी, पिता व प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Trending Videos
बैगवां फतेहपुर निवासी शांति देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि बेटे अनिल कुमार की पत्नी लक्ष्मी देवी पिछले छह वर्षों से अपने मायके के कथित प्रेमी शैलेंद्र कुमार सरोज के संपर्क में थी। परिजनों का कहना है कि पत्नी और उसके प्रेमी के बीच मिलने-जुलने की बातें कई बार सामने आई थी। जिसे लेकर अनिल मानसिक रूप से परेशान रहता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
कई बार समझाने के बावजूद लक्ष्मी देवी का व्यवहार नहीं सुधर रहा था। शांति देवी ने बताया कि 19 नवंबर की शाम करीब चार बजे अनिल कुमार का पत्नी से विवाद हुआ था। उस दौरान अनिल ने कहा था कि ऐसा गलत काम बंद करो, नहीं तो मैं फंदा लगाकर जान दे दूंगा। इस पर लक्ष्मी देवी ने कथित रूप से जवाब दिया कि जाओ, मर जाओ, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।
थोड़ी देर बाद वह कमरे में फंदे पर लटक गया। इस दौरान परिजन व ग्रामीणों ने उसे नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि पत्नी लक्ष्मी देवी, उसके प्रेमी शैलेंद्र कुमार सरोज और लक्ष्मी के पिता मन्ना लाल ने मिलकर अनिल को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इससे आहत होकर उसने आत्महत्या की है। पुलिस ने पत्नी, पिता व प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।