{"_id":"5831f1074f1c1b9c28b39924","slug":"cold-day","type":"story","status":"publish","title_hn":"ठंड से दो लोगों की मौत","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
ठंड से दो लोगों की मौत
अमर उजाला ब्यूरो कौशाम्बी
Updated Mon, 21 Nov 2016 12:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कौशाम्बी में सुबह-शाम बढ़ी गलन कातिल बनती जा रही है। शनिवार की रात कोखराज के नसीरपुर गांव में ठंड लगने से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। रात अचानक तबियत बिगड़ने पर घर वाले उपचार के लिए जब तक अस्पताल ले जाते सांसें थम चुकी थी। रविवार की सुबह परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शवों का अंतिम संस्कार कर दिया।
कोखराज थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव निवासी अशोक कुमार (50) पुत्र बुद्दन किसान है। शनिवार की रात वह खेत से जैसे घर पहुंचा वह अचानक कांप उठा। अधेड़ की तबियत बिगड़ती देख घर वाले घरेलू उपचार करने के बाद स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए। जहां अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसी तरह गांव की रहने वाली नथिया देवी (45) पत्नी गया प्रसाद रात खाना खाने के बाद बिस्तर पर सो रही थी। आधी रात अचानक ठंड लगने से उसकी मौत हो गई। रविवार की सुबह मृतकों के घर वाले बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। अधेड़ और महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

कोखराज थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव निवासी अशोक कुमार (50) पुत्र बुद्दन किसान है। शनिवार की रात वह खेत से जैसे घर पहुंचा वह अचानक कांप उठा। अधेड़ की तबियत बिगड़ती देख घर वाले घरेलू उपचार करने के बाद स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए। जहां अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसी तरह गांव की रहने वाली नथिया देवी (45) पत्नी गया प्रसाद रात खाना खाने के बाद बिस्तर पर सो रही थी। आधी रात अचानक ठंड लगने से उसकी मौत हो गई। रविवार की सुबह मृतकों के घर वाले बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। अधेड़ और महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन