{"_id":"578a86a64f1c1bb17b13ec47","slug":"fatehpur-police","type":"story","status":"publish","title_hn":"सिपाहियों को धक्का देकर फरार हुआ बंदी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
सिपाहियों को धक्का देकर फरार हुआ बंदी
अमर उजाला ब्यूरो कौशाम्बी
Updated Sun, 17 Jul 2016 12:40 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर जेल से शनिवार को पेशी पर कौशाम्बी जिला कचहरी लाया गया एक बंदी फरार हो गया। एडीजे कोर्ट में पेशी के बाद तीन पुलिस कर्मी उसे लेकर फतेहपुर जाने के लिए एक डीसीएम पर सवार हुए। इस दौरान बंदी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर गाड़ी से कूद गया और वहां पहले से मौजूद बाइकसवार साथी के साथ फरार हो गया।
बता दें कि सरांय अकिल क्षेत्र के ग्राम कोटिया निवासी रामदास पाल पुत्र सुख लाल के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, अपहरण जैसे 15 संगीन मामले दर्ज हैं। इस समय वह फतेहपुर जेल में बंद है। शनिवार को एडीजे कोर्ट में उसकी पेशी थी। फतेहपुर जेल से हेड कांस्टेबल यशवंत सिंह, सिपाही कृष्ण कुमार और कमलाकांत त्रिपाठी उसे लेकर कौशाम्बी आए। पेशी के बाद शाम तकरीबन 4.45 बजे फतेहपुर लौटने के लिए तीनों सैनी कोतवाली के सामने एक डीसीएम पर सवार होने लगे।
सबसे पहले अभियुक्त रामदास को ऊपर चढ़ाया गया। अभी सिपाही गाड़ी में चढ़ रहे थे कि तभी रामदास गाड़ी से नीचे कूद गया। जब तक सिपाही कुछ समझ पाते, वह पीछे से आ रही काले रंग की बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। पुलिसकर्मी उसे पकड़ने के लिए दौड़े। हालांकि वे अपराधी को नहीं पकड़ सके। बताया जा रहा है कि बाइकसवार नहर तक जाने के बाद गरई की ओर मुड़ गया।
Trending Videos
बता दें कि सरांय अकिल क्षेत्र के ग्राम कोटिया निवासी रामदास पाल पुत्र सुख लाल के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, अपहरण जैसे 15 संगीन मामले दर्ज हैं। इस समय वह फतेहपुर जेल में बंद है। शनिवार को एडीजे कोर्ट में उसकी पेशी थी। फतेहपुर जेल से हेड कांस्टेबल यशवंत सिंह, सिपाही कृष्ण कुमार और कमलाकांत त्रिपाठी उसे लेकर कौशाम्बी आए। पेशी के बाद शाम तकरीबन 4.45 बजे फतेहपुर लौटने के लिए तीनों सैनी कोतवाली के सामने एक डीसीएम पर सवार होने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे पहले अभियुक्त रामदास को ऊपर चढ़ाया गया। अभी सिपाही गाड़ी में चढ़ रहे थे कि तभी रामदास गाड़ी से नीचे कूद गया। जब तक सिपाही कुछ समझ पाते, वह पीछे से आ रही काले रंग की बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। पुलिसकर्मी उसे पकड़ने के लिए दौड़े। हालांकि वे अपराधी को नहीं पकड़ सके। बताया जा रहा है कि बाइकसवार नहर तक जाने के बाद गरई की ओर मुड़ गया।