{"_id":"68effb7dfa3ec85fa903db1d","slug":"gst-brings-a-boost-to-two-wheeler-demand-with-up-to-300-advance-bookings-daily-kaushambi-news-c-261-1-kmb1002-131417-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: जीएसटी से रौनक... दोपहिया वाहनों की बढ़ी मांग, रोजाना 300 तक एडवांस बुकिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: जीएसटी से रौनक... दोपहिया वाहनों की बढ़ी मांग, रोजाना 300 तक एडवांस बुकिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Thu, 16 Oct 2025 01:22 AM IST
विज्ञापन

करारी कस्बा स्थित एजेंसी में खड़ी बाइक। संवाद
विज्ञापन
धनतेरस और दीपावली को लेकर कारोबार ने रफ्तार पकड़ी है। जीएसटी में कटौती होने के बाद इस बार दोपहिया वाहनों की मांग बढ़ गई है। जिले के हर शोरूम में रोजाना 300 दोपहिया वाहनों की एडवांस बुकिंग हो रही है इससे व्यापारियों के चेहरे खिल गए हैं।
दीपोत्सव से पूर्व सबसे ज्यादा भीड़ इस समय दोपहिया वाहनों की दुकानों में दिखाई दे रही है। व्यापारियों के मुताबिक, जीएसटी की दर कम होने से इस बार व्यापार और अच्छा होने की उम्मीद है। धनतेरस के दिन वाहनों की खरीद अधिक होती है। इसका असर अभी से दिख रहा है।
करारी कस्बे के जायसवाल ऑटो सेल्स के मैनेजर शैलेंद्र जायसवाल ने बताया कि कारोबार पिछले साल की अपेक्षा और बेहतर होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि जीएसटी कम होने से बाइक और स्कूटी के दामों में करीब आठ से दस हजार रुपये की कमी आई है। रोजाना 300 तक एडवांस बुकिंग हो रही है। हाल यह है कि हर शोरूम में 15 से 20 वाहनों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
व्यापारियों के मुताबिक, बीते साल की तुलना में इस बार पांच से दस फीसदी अधिक कारोबार बढ़ने की उम्मीद है। ग्राहक शोरूम पर पहुंचकर धनतेरस व दीपावली पर डिलीवरी लेने के लिए वाहनों की बुकिंग करा रहे हैं।
- धनतेरस और दीपावली के लिए एडवांस बुकिंग हो रही है। अभी तक करीब 200 दोपहिया वाहनों की बुकिंग हो चुकी है। कम से कम 450 दोपहिया वाहन और बिकेंगे।- अमित केसरवानी, रसूलपुर गिरसा
- इस बार नवरात्र से अब तक 400 दोपहिया वाहन बिक चुके हैं। धनतेरस व दीपावली पर 300 वाहनों की बुकिंग हो चुकी है। अभी और अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है। जीएसटी की छूट का लाभ ग्राहकों को दिया जाएगा। - रजनीश केसरवानी, आकर्ष गोपाल हीरो गिरसा
- वाहन पर्याप्त संख्या में हैं। त्योहारों के लिए 55 वाहनों की बुकिंग हो चुकी है। जीएसटी की कमी से दोपहिया वाहनों के दामों में आठ से 10 हजार रुपये की कमी आई है। - सौरभ केसरवानी, डायरेक्टर आर्या मोटर्स
-इस साल बेहतर कारोबार की उम्मीद है। जीएसटी की कमी की वजह से ग्राहकों का रुझान दोपहिया वाहनाें की ओर ज्यादा देखा जा रहा। 100 वाहन की बुकिंग हो गई है। ग्राहक भी काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। - सौरव अग्रहरि, डायरेक्टर रमेश होंडा मंझनपुर
- धनतेरस व दीपावली पर इस बार जीएसटी में कमी की वजह से दोपहिया वाहन ज्यादा बिकने की उम्मीद है। अब तक 30 दोपहिया वाहन की बुकिंग हो चुकी है। रोज कम से कम पांच से सात दोपहिया वाहन खरीद भी रही है। - शैलेंद्र जायसवाल, व्यापारी करारी

Trending Videos
दीपोत्सव से पूर्व सबसे ज्यादा भीड़ इस समय दोपहिया वाहनों की दुकानों में दिखाई दे रही है। व्यापारियों के मुताबिक, जीएसटी की दर कम होने से इस बार व्यापार और अच्छा होने की उम्मीद है। धनतेरस के दिन वाहनों की खरीद अधिक होती है। इसका असर अभी से दिख रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
करारी कस्बे के जायसवाल ऑटो सेल्स के मैनेजर शैलेंद्र जायसवाल ने बताया कि कारोबार पिछले साल की अपेक्षा और बेहतर होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि जीएसटी कम होने से बाइक और स्कूटी के दामों में करीब आठ से दस हजार रुपये की कमी आई है। रोजाना 300 तक एडवांस बुकिंग हो रही है। हाल यह है कि हर शोरूम में 15 से 20 वाहनों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
व्यापारियों के मुताबिक, बीते साल की तुलना में इस बार पांच से दस फीसदी अधिक कारोबार बढ़ने की उम्मीद है। ग्राहक शोरूम पर पहुंचकर धनतेरस व दीपावली पर डिलीवरी लेने के लिए वाहनों की बुकिंग करा रहे हैं।
- धनतेरस और दीपावली के लिए एडवांस बुकिंग हो रही है। अभी तक करीब 200 दोपहिया वाहनों की बुकिंग हो चुकी है। कम से कम 450 दोपहिया वाहन और बिकेंगे।- अमित केसरवानी, रसूलपुर गिरसा
- इस बार नवरात्र से अब तक 400 दोपहिया वाहन बिक चुके हैं। धनतेरस व दीपावली पर 300 वाहनों की बुकिंग हो चुकी है। अभी और अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है। जीएसटी की छूट का लाभ ग्राहकों को दिया जाएगा। - रजनीश केसरवानी, आकर्ष गोपाल हीरो गिरसा
- वाहन पर्याप्त संख्या में हैं। त्योहारों के लिए 55 वाहनों की बुकिंग हो चुकी है। जीएसटी की कमी से दोपहिया वाहनों के दामों में आठ से 10 हजार रुपये की कमी आई है। - सौरभ केसरवानी, डायरेक्टर आर्या मोटर्स
-इस साल बेहतर कारोबार की उम्मीद है। जीएसटी की कमी की वजह से ग्राहकों का रुझान दोपहिया वाहनाें की ओर ज्यादा देखा जा रहा। 100 वाहन की बुकिंग हो गई है। ग्राहक भी काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। - सौरव अग्रहरि, डायरेक्टर रमेश होंडा मंझनपुर
- धनतेरस व दीपावली पर इस बार जीएसटी में कमी की वजह से दोपहिया वाहन ज्यादा बिकने की उम्मीद है। अब तक 30 दोपहिया वाहन की बुकिंग हो चुकी है। रोज कम से कम पांच से सात दोपहिया वाहन खरीद भी रही है। - शैलेंद्र जायसवाल, व्यापारी करारी
करारी कस्बा स्थित एजेंसी में खड़ी बाइक। संवाद
करारी कस्बा स्थित एजेंसी में खड़ी बाइक। संवाद
करारी कस्बा स्थित एजेंसी में खड़ी बाइक। संवाद
करारी कस्बा स्थित एजेंसी में खड़ी बाइक। संवाद
करारी कस्बा स्थित एजेंसी में खड़ी बाइक। संवाद