{"_id":"68effbd9572207c7a50f747d","slug":"health-department-alert-24-hour-health-services-available-on-diwali-kaushambi-news-c-261-1-kmb1002-131420-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: स्वास्थ्य विभाग अलर्ट... दीपावली पर 24 घंटे मिलेगी स्वास्थ्य सेवाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: स्वास्थ्य विभाग अलर्ट... दीपावली पर 24 घंटे मिलेगी स्वास्थ्य सेवाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Thu, 16 Oct 2025 01:24 AM IST
विज्ञापन

मेडिकल कॉलेज के मुख्य अस्पताल में बना बर्न वार्ड। संवाद
विज्ञापन
दीपावली के दौरान जलने और दुर्घटनाओं से जख्मी मरीजों की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज से लेकर सीएचसी और पीएचसी में चिकित्सकों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि दीपावली के दिनों में जलने और प्रदूषण से संबंधित मामलों में हर साल वृद्धि होती है। इस बार विभाग ने पहले से ही तैयारी कर ली है। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में चार और प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में दो बेड वाले वार्ड तैयार किए गए हैं।
साथ ही चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी रोटेशन प्रणाली के आधार पर लगाई गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति में मरीजों को तुरंत इलाज मिल सके। स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाएं, इंजेक्शन, ऑक्सीजन सिलिंडर और प्राथमिक उपचार सामग्री उपलब्ध कराई है।
सभी अस्पतालों की इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे संचालित रहेंगी। इसके अलावा 108 और 102 एंबुलेंस सेवाओं को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि किसी भी दुर्घटना या आपात स्थिति में तत्काल सहायता पहुंचाई जा सके।
डॉक्टरों व कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त
दीपावली पर मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिले के सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं। मेडिकल कॉलेज व सभी सीएचसी-पीएचसी में 24 घंटे आपात सेवाएं संचालित रहेंगी। विभाग ने सभी कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मेडिकल कॉलेज में बनाए गए 10 अतिरिक्त बेड
मरीजों की संभावित बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कॉलेज के मुख्य अस्पताल में 10 अतिरिक्त बेड वाला बर्न वार्ड तैयार किया गया है। प्रभारी सीएमएस डॉ. विश्व प्रकाश ने लोगों से अपील की कि वे दीपावली पर पूरी सावधानी बरतें। पटाखों का उपयोग खुले और सुरक्षित स्थानों पर करें और बच्चों को निगरानी में रखें। उन्होंने कहा कि प्रदूषण से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करें और श्वास रोग से ग्रसित लोग घर से कम बाहर निकलें। उन्होंने बताया कि त्योहार के दौरान आपात स्थितियों से निपटने के लिए मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ और दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
- दीपावली पर मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। सभी अस्पतालों में 24 घंटे सेवाएं जारी रहेंगी और मेडिकल कॉलेज में 10 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है। - डॉ. संजय कुमार, सीएमओ

Trending Videos
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि दीपावली के दिनों में जलने और प्रदूषण से संबंधित मामलों में हर साल वृद्धि होती है। इस बार विभाग ने पहले से ही तैयारी कर ली है। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में चार और प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में दो बेड वाले वार्ड तैयार किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ ही चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी रोटेशन प्रणाली के आधार पर लगाई गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति में मरीजों को तुरंत इलाज मिल सके। स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाएं, इंजेक्शन, ऑक्सीजन सिलिंडर और प्राथमिक उपचार सामग्री उपलब्ध कराई है।
सभी अस्पतालों की इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे संचालित रहेंगी। इसके अलावा 108 और 102 एंबुलेंस सेवाओं को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि किसी भी दुर्घटना या आपात स्थिति में तत्काल सहायता पहुंचाई जा सके।
डॉक्टरों व कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त
दीपावली पर मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिले के सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं। मेडिकल कॉलेज व सभी सीएचसी-पीएचसी में 24 घंटे आपात सेवाएं संचालित रहेंगी। विभाग ने सभी कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मेडिकल कॉलेज में बनाए गए 10 अतिरिक्त बेड
मरीजों की संभावित बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कॉलेज के मुख्य अस्पताल में 10 अतिरिक्त बेड वाला बर्न वार्ड तैयार किया गया है। प्रभारी सीएमएस डॉ. विश्व प्रकाश ने लोगों से अपील की कि वे दीपावली पर पूरी सावधानी बरतें। पटाखों का उपयोग खुले और सुरक्षित स्थानों पर करें और बच्चों को निगरानी में रखें। उन्होंने कहा कि प्रदूषण से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करें और श्वास रोग से ग्रसित लोग घर से कम बाहर निकलें। उन्होंने बताया कि त्योहार के दौरान आपात स्थितियों से निपटने के लिए मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ और दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
- दीपावली पर मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। सभी अस्पतालों में 24 घंटे सेवाएं जारी रहेंगी और मेडिकल कॉलेज में 10 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है। - डॉ. संजय कुमार, सीएमओ