{"_id":"68effa3d1790b4f3cd0e6910","slug":"container-collides-with-pole-leaving-50-homes-without-power-kaushambi-news-c-261-1-kmb1002-131415-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: कंटेनर की टक्कर से टूटा खंभा, 50 घरों की बत्ती गुल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: कंटेनर की टक्कर से टूटा खंभा, 50 घरों की बत्ती गुल
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Thu, 16 Oct 2025 01:17 AM IST
विज्ञापन

सिराथू कस्बे के धाता रोड में टूटा विद्युत पोल। संवाद
विज्ञापन
धाता रोड में मंगलवार की रात बेकाबू कंटेनर की टक्कर से बिजली का खंभा टूट गया। ऐसे में 50 घरों की बत्ती रातभर गुल रही। हालांकि बुधवार को देर शाम कर्मचारियों ने दूसरा खंभा लगाकर विद्युत सप्लाई शुरू कर दी है। इस दौरान पानी सहित अन्य समस्याओं से लोगों को परेशान होना पड़ा।
मंगलवार की रात 11 बजे बेकाबू कंटेनर की टक्कर से सड़क किनारे स्थित एक विद्युत खंभा टूट गया। इसके बाद आंबेडकर नगर मोहल्ले में आपूर्ति ठप हो गई। जानकारी मिलने के बाद पहुंचे विद्युत कर्मचारियों ने दूसरे खंभे से लाइन जोड़कर सप्लाई शुरू करा दी लेकिन नजदीक के 50 घरों में रातभर बत्ती गुल रही।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली न होने के कारण मच्छर व गर्मी से बेहाल कर दिया है। बुधवार सुबह पानी का संकट भी रहा। सिराथू सब स्टेशन के अवर अभियंता आशीष मौर्य ने बताया कि क्षतिग्रस्त हुए विद्युत खंभे के स्थान पर दूसरा खंभा स्थापित कर सप्लाई शुरू कराई गई है। इसबीच स्थानीय लोगों की सजगता के चलते कंटेनर चालक को पकड़ लिया गया। उसके खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है।

Trending Videos
मंगलवार की रात 11 बजे बेकाबू कंटेनर की टक्कर से सड़क किनारे स्थित एक विद्युत खंभा टूट गया। इसके बाद आंबेडकर नगर मोहल्ले में आपूर्ति ठप हो गई। जानकारी मिलने के बाद पहुंचे विद्युत कर्मचारियों ने दूसरे खंभे से लाइन जोड़कर सप्लाई शुरू करा दी लेकिन नजदीक के 50 घरों में रातभर बत्ती गुल रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली न होने के कारण मच्छर व गर्मी से बेहाल कर दिया है। बुधवार सुबह पानी का संकट भी रहा। सिराथू सब स्टेशन के अवर अभियंता आशीष मौर्य ने बताया कि क्षतिग्रस्त हुए विद्युत खंभे के स्थान पर दूसरा खंभा स्थापित कर सप्लाई शुरू कराई गई है। इसबीच स्थानीय लोगों की सजगता के चलते कंटेनर चालक को पकड़ लिया गया। उसके खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है।