UP : कृष्णा पटेल पांचवीं बार बनीं अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, कौशाम्बी में राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू
अपना दल (कमेरावादी) का राष्ट्रीय अधिवेशन शनिवार को सयारा स्थित मां शीतला गेस्ट हाउस में हुआ। अधिवेशन के पहले दिन पार्टी की संस्थापक और वरिष्ठ नेता कृष्णा पटेल को सर्वसम्मति से लगातार पांचवीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।

विस्तार
अपना दल (कमेरावादी) का राष्ट्रीय अधिवेशन शनिवार को सयारा स्थित मां शीतला गेस्ट हाउस में हुआ। अधिवेशन के पहले दिन पार्टी की संस्थापक और वरिष्ठ नेता कृष्णा पटेल को सर्वसम्मति से लगातार पांचवीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। उनके नेतृत्व में पार्टी संगठन को और मजबूत करने पर जोर देने का संकल्प लिया गया।

अधिवेशन में मौजूद नेताओं और पदाधिकारियों ने कृष्णा पटेल के नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास जताया और कहा कि पार्टी उनके मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय और किसानों की लड़ाई को मजबूती से आगे बढ़ाएगी। इस मौके पर विधायक पल्लवी पटेल, गंगाराम यादव, मोबिन अहमद, सीएल पटेल, विनोद कसेरा, गगन यादव और राधेश्याम सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय करने, युवाओं और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने तथा आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। पदाधिकारियों ने कहा कि कृष्णा पटेल संघर्षशील नेतृत्व की प्रतीक हैं और उनके नेतृत्व में संगठन लगातार सशक्त हुआ है। अधिवेशन के दूसरे दिन रविवार को सैनी स्थित कृषि मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें पार्टी की भविष्य की रणनीति और जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं होने की संभावना है।
राजनैतिक दल की तरह का कार्य कर रहा चुनाव आयोग
अधिवेशन के दूसरे दिन मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए अपना दल कमेरावादी नेता और सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि कहने के लिए चुनाव आयोग आटोनॉमस संस्था है लेकिन वह राजनीतिक दल की तरह कार्य कर रहा है। तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी के चार हाथ हैं ईडी, सीबीआई, पुलिस और चुनाव आयोग। इसके माध्यम से विरोधी दलों का दमन किया जा रहा है। कहा कि अधिवेशन में आगाामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई है। साथ ही ज्व्लंत राजनैतिक मुद्दों पर चर्चा की गई। पहले दिन कृष्णा पटेल को सर्व सम्मति से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया। दूसरे दिन उनके नाम का अनुमोदन किया गया है।