{"_id":"595e9ab34f1c1b66388b460e","slug":"model-village","type":"story","status":"publish","title_hn":"देश के लोग देखेंगे मॉडल गांव बबुरा की खूबियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देश के लोग देखेंगे मॉडल गांव बबुरा की खूबियां
अमर उजाला ब्यूरो कौशाम्बी
Updated Fri, 07 Jul 2017 01:52 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सदर ब्लॉक के मॉडल गांव बबुरा में केंद्र सरकार के ओडीएफ अभियान की सफलता अब देश के कोने-कोने में बसे लोग देख सकेंगे। केंद्र सरकार के निर्देश पर गुरुवार को कृषि विज्ञान विभाग की टीम गांव पहुंची। टीम ने गांव में ओडीएफ अभियान के तहत कराए गए कार्यों की मूवी तैयार की है।
भारत सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे ओडीएफ अभियान के चलते बबुरा गांव जिले का मॉडल गांव बन गया। यहां के ग्राम प्रधान सुनील कुमार मिश्र ने अभियान को मूर्त रूप देने के लिए 191 शौचालयों का निर्माण तो कराया ही दस बायोगैस प्लांट भी बनवा डाले।
इस प्लांट में गांव की सड़कों पर पड़े रहने वाले गोबर व खरपतवार को डालने से जहां गलियां साफ रहती हैं वहीं लोगों को मुफ्त में रसोई गैस मिल रही है। इसके अलावा गांव में लगे हैंडपंपों व लोगों के घरों के सामने सरकार की योजना से हटकर 180 सोख्ता गड्ढे बनवाए गए हैं। इन गड्ढों में पहुंचा घरों का गंदा पानी रिचार्ज होकर भू-गर्भ जल स्तर सुधारने का काम कर रहा है।
मॉडल गांव की इन्हीं खूबियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गुरुवार को केंद्र सरकार के कृषि विज्ञान विभाग की टीम गांव पहुंची और मूवी तैयार कर ले गई। टीम के आने की खबर मिलते ही डीपीआरओ व प्रभारी उद्यान अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मॉडल गांव की खूबियों से रूबरू कराया।
Trending Videos
भारत सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे ओडीएफ अभियान के चलते बबुरा गांव जिले का मॉडल गांव बन गया। यहां के ग्राम प्रधान सुनील कुमार मिश्र ने अभियान को मूर्त रूप देने के लिए 191 शौचालयों का निर्माण तो कराया ही दस बायोगैस प्लांट भी बनवा डाले।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस प्लांट में गांव की सड़कों पर पड़े रहने वाले गोबर व खरपतवार को डालने से जहां गलियां साफ रहती हैं वहीं लोगों को मुफ्त में रसोई गैस मिल रही है। इसके अलावा गांव में लगे हैंडपंपों व लोगों के घरों के सामने सरकार की योजना से हटकर 180 सोख्ता गड्ढे बनवाए गए हैं। इन गड्ढों में पहुंचा घरों का गंदा पानी रिचार्ज होकर भू-गर्भ जल स्तर सुधारने का काम कर रहा है।
मॉडल गांव की इन्हीं खूबियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गुरुवार को केंद्र सरकार के कृषि विज्ञान विभाग की टीम गांव पहुंची और मूवी तैयार कर ले गई। टीम के आने की खबर मिलते ही डीपीआरओ व प्रभारी उद्यान अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मॉडल गांव की खूबियों से रूबरू कराया।