Kaushambi:मौसेरी बहन की गोली मारकर हत्या, एकतरफा इश्क में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, तमंचा लेकर खुद पहुंचा थाने
सदर कोतवाली के ऊनो गांव में युवक ने अपनी मौसी की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद तमंचा लेकर मंझनुपर कोतवाली पहुंच गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी।
विस्तार
सदर कोतवाली के ऊनो गांव में युवक ने अपनी मौसी की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद तमंचा लेकर मंझनुपर कोतवाली पहुंच गया। उसने पुलिस को बताया कि मैंने गोली मार दी है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी। युवक का नाम अजीत मिश्रा निवासी ओसा बताया जा रहा है। युवती की करीब दो साल पहले शादी हुई थी। उसके एक बेटा भी है। बृहस्पतिवार को उसके ससुराल जाना था। पति व अन्य ससुराली लखनऊ में रहते हैं। वहां उनका स्वयं का कारोबार है।
पुलिस चौकी टेवां अंतर्गत ऊनो गांव निवासी राम मोहन पांडेय की पुत्री दीपिका उर्फ बिट्टी की शादी पांच मई 2023 को दुबग्गा चौराहा लखनऊ के शिवम तिवारी के साथ हुई थी। दीपिका 18 नवंबर को सुबह पांच बजे अपने मायके ऊनो गांव आई हुई थी। दीपिका के डेढ़ वर्षीय पुत्र मृदुल के जन्म होने पर दीपिका के मां ने मन्नत मान रखी थी। इसी के उपलक्ष्य में रामचरितमानस का पाठ रखा गया था, जिसमें शामिल होने दीपिका आई हुई थी।
दीपिका की मां सुषमा का कहना है कि बृहस्पतिवार को सुबह छह बजे वह घर के बाहर बर्तन धुल रही थी, तभी मेरी बहन सुमन पत्नी अरुण कुमार मिश्रा निवासी ओसा खाना मंझनपुर आया हुआ था। मृदुल को गोदी में लेकर घर के अंदर गया। कुछ देर बाद निकलने के बाद अभी एक घंटे में आता हूं कह कर चला गया। मुझे अंदर से पटाखे जैसी आवाज आई थी तो मैंने सोचा पटाखा फूटा होगा। यह सोचकर घर के अंदर गई तो देखी कि मेरी बेटी की कनपटी में गोली लगी हुई थी और उसका रक्त रंजित शव जमीन पर पड़ा था। आनन फानन में हल्ला मचा तो मोहल्ले वाले एकत्रित हो गए।