सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kaushambi News ›   Cousin shot, young man takes horrific step in one-sided love, reaches police station with pistol

Kaushambi:मौसेरी बहन की गोली मारकर हत्या, एकतरफा इश्क में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, तमंचा लेकर खुद पहुंचा थाने

संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांंबी Published by: विनोद सिंह Updated Thu, 27 Nov 2025 12:37 PM IST
सार

सदर कोतवाली के ऊनो गांव में युवक ने अपनी मौसी की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद तमंचा लेकर मंझनुपर कोतवाली पहुंच गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी।

विज्ञापन
Cousin shot, young man takes horrific step in one-sided love, reaches police station with pistol
दीपिका उर्फ बिट्टी। फाइल फोटो - फोटो : संवाद।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सदर कोतवाली के ऊनो गांव में युवक ने अपनी मौसी की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद तमंचा लेकर मंझनुपर कोतवाली पहुंच गया। उसने पुलिस को बताया कि मैंने गोली मार दी है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी। युवक का नाम अजीत मिश्रा निवासी ओसा बताया जा रहा है। युवती की करीब दो साल पहले शादी हुई थी। उसके एक बेटा भी है। बृहस्पतिवार को उसके ससुराल जाना था। पति व अन्य ससुराली लखनऊ में रहते हैं। वहां उनका स्वयं का कारोबार है।

Trending Videos


पुलिस चौकी टेवां अंतर्गत ऊनो गांव निवासी राम मोहन पांडेय की पुत्री  दीपिका उर्फ बिट्टी की शादी पांच मई 2023 को दुबग्गा चौराहा लखनऊ के शिवम तिवारी के साथ हुई थी। दीपिका 18 नवंबर को सुबह पांच बजे अपने मायके ऊनो गांव आई हुई थी। दीपिका के डेढ़ वर्षीय पुत्र मृदुल के जन्म होने पर दीपिका के मां ने मन्नत मान रखी थी। इसी के उपलक्ष्य में रामचरितमानस का पाठ रखा गया था, जिसमें शामिल होने दीपिका आई हुई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

Cousin shot, young man takes horrific step in one-sided love, reaches police station with pistol
डेढ़ वर्षीय मृदुल, जिसके ऊपर से उठ गया मां का साया। - फोटो : संवाद।

दीपिका की मां सुषमा का कहना है कि बृहस्पतिवार को सुबह छह बजे वह घर के बाहर बर्तन धुल रही थी, तभी मेरी बहन सुमन पत्नी अरुण कुमार मिश्रा निवासी ओसा खाना मंझनपुर आया हुआ था। मृदुल को गोदी में लेकर घर के अंदर गया। कुछ देर बाद निकलने के बाद अभी एक घंटे में आता हूं कह कर चला गया। मुझे अंदर से पटाखे जैसी आवाज आई थी तो मैंने सोचा पटाखा फूटा होगा। यह सोचकर घर के अंदर गई तो देखी कि मेरी बेटी की कनपटी में गोली लगी हुई थी और उसका रक्त रंजित शव जमीन पर पड़ा था। आनन फानन में हल्ला मचा तो मोहल्ले वाले एकत्रित हो गए। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed