Kaushambi: टिकट देखते ही मालिक के 'उड़ गए तोते', गोद में बैठ कर जाने पर भी तोते का किराया 126 रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांंबी
Published by: विनोद सिंह
Updated Wed, 26 Nov 2025 07:50 PM IST
सार
Kaushambi News: पिंजरे में तोते को लेकर बस से यात्रा करना एक दंपती को महंगा पड़ गया। दंपती को अपने साथ तोते का भी किराया देना पड़ा। काफी नोकझोंक के बावजूद परिचालक ने 126 रुपये का टिकट काट दिया। कहा कि रोडवेज के नियम के अनुसार तोते का भाड़ा 50 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से वसूला जाता है। यही नियम किसी छोटे पशु को ले जाने पर भी है।
विज्ञापन
रोडवेज बस में पिंजरे मे तोते को लेकर बैठीं रिंकी।
- फोटो : संवाद।