UP News : बसपा के पूर्व मुख्य जोनल प्रभारी राजू गौतम समेत नौ जुआरी गिरफ्तार, घर में चला रहे थे जुए की फड़
सैनी कोतवाली के अटसराय गांव में पूर्व बसपा नेता के मकान में शनिवार शाम पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान नेता सहित नौ लोगों को पुलिस ने जुआ खेलते पकड़ा है। मौके से सोने की अंगूठी, चेन व मोबाइल के अलावा 81 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं।

विस्तार
सैनी कोतवाली के अटसराय गांव में पूर्व बसपा नेता के मकान में शनिवार शाम पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान नेता सहित नौ लोगों को पुलिस ने जुआ खेलते पकड़ा है। मौके से सोने की अंगूठी, चेन व मोबाइल के अलावा 81 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

बसपा के पूर्व मुख्य जोनल प्रभारी प्रयागराज मंडल ओंकार उर्फ राजू गौतम निवासी अटसराई को डेढ़ माह पहले पार्टी ने अनुशासन हीनता के आरोप में निष्कासित कर दिया था। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि राजू गौतम ने एक मकान अटसराय में हाईवे किनारे बनवा रखा है। शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि मकान में जुआ खेला जा रहा है।
इसके बाद छापा मारकर राजू गौतम के अलावा अटसराय निवासी आफताब आलम, गरई निवासी रोहित सिंह, विजयीपुर निवासी सुनील पटेल, नरसिंहपुर कछुवा निवासी भोला यादव, अजुहा कस्बा के वार्ड 12 निवासी धीरेंद्र अग्रहरि, वार्ड दो निवासी विवेक गुप्ता, चकमानिकपुर सैयद राजे निवासी राजकुमार यादव और सिराथू के वार्ड नंबर दो निवासी आदित्य पटेल को पकड़ा गया।
सिराथू थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि फड़ व जामा तलाशी के दौरान ताश की गड्डी के अलावा 81,430 रुपये नकद, दो चेन, दो अंगूठी व 10 मोबाइल मिले हैं। केस दर्ज कर सभी को निजी मुचलके पर छोड़ा दिया गया है।