{"_id":"675014edce3cce82f10ad6c7","slug":"car-collides-with-truck-late-night-in-kushinagar-two-injured-2024-12-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: देर रात ट्रक के पीछे घुस गई कार, घायल हो गए अंदर बैठे दो सवार- अस्पताल में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: देर रात ट्रक के पीछे घुस गई कार, घायल हो गए अंदर बैठे दो सवार- अस्पताल में भर्ती
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Published by: रोहित सिंह
Updated Wed, 04 Dec 2024 02:08 PM IST
विज्ञापन
सार
बिहार सीवान से गोरखपुर आए दो लोग अपना काम निपटा कर देर रात वापस बिहार जा रहे थे। इसी बीच कुशीनगर के पटेरहवा के पास एक्सीडेंट हो गया। काम में बैठे दोनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।

क्षतिग्रस्त कार
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
पटहेरवा थाना क्षेत्र के हाईवे पर पटहेरिया चौराहे के समीप मंगलवार की देर रात लग्जरी कार ट्रक के पीछे घुस गई जिससे कार सवार दो ब्यक्ति घायल हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया।
विज्ञापन

Trending Videos
बिहार के सिवान जिले के लौवापुर निवासी पवन कुमार शर्मा पुत्र शंकर शर्मा व जनता बाजार निवासी हरेराम सोनी पुत्र अशोक सोनी बीती मंगलवार की देर रात लग्जरी कार से गोरखपुर एयर पोर्ट से अपने घर सिवान के लिए निकले थे और फोरलेन के रास्ते जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभी जैसे ही वह पटहेरिया चौराहे से 50 मीटर आगे पहुचे ही थे कि अचानक कार अनियंत्री होते हुए आगे जा रही ट्रक के पीछे जा घुसी।घटना में कार सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।और लग्जरी कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आस पास काफी दूर तक आवाज सुनाई दी।और लोग जुट गए।सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया।