{"_id":"69260dbbfeff308cea0e958f","slug":"crushing-started-at-sevarhi-sugar-mill-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-149600-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: सेवरही चीनी मिल में पेराई शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: सेवरही चीनी मिल में पेराई शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Wed, 26 Nov 2025 01:42 AM IST
विज्ञापन
पेराई सत्र का शुभारंभ करते अधिकारी व किसान।स्रोत-स्रोत-सोशल मीडिया
विज्ञापन
तमकुहीरोड। सेवरही चीनी मिल में मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वर्ष 2025-2026 का पेराई सत्र शुरू किया गया। पिछले पेराई सत्र में चीनी मिल ने 131 दिन चलकर 71.70 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई कर बंद हुई थी।
चीनी मिल के अधिशासी निदेशक संजय कुमार श्रीवास्तव, गन्ना महाप्रबंधक डाॅ. रामवीर सिंह, उप गन्ना महाप्रबंधक पीएन शाही, केन यूनियन के चेयरमैन धीरेंद्र उर्फ राजू राय, गन्ना सचिव हरीशचंद्र चौधरी और अन्य गन्ना अधिकारियों ने डोंगा, कंप्युटराईज्ड कांटा व कारखाने की विधि विधान से पूजन किया।
इसके बाद फाजिलनगर विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा व तमकुहीराज की एसडीएम आकांक्षा मिश्रा ने मिल के डोंगा में गन्ना डालकर पेराई सत्र शुरू कराया। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र, जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
चीनी मिल के अधिशासी निदेशक संजय कुमार श्रीवास्तव, गन्ना महाप्रबंधक डाॅ. रामवीर सिंह, उप गन्ना महाप्रबंधक पीएन शाही, केन यूनियन के चेयरमैन धीरेंद्र उर्फ राजू राय, गन्ना सचिव हरीशचंद्र चौधरी और अन्य गन्ना अधिकारियों ने डोंगा, कंप्युटराईज्ड कांटा व कारखाने की विधि विधान से पूजन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद फाजिलनगर विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा व तमकुहीराज की एसडीएम आकांक्षा मिश्रा ने मिल के डोंगा में गन्ना डालकर पेराई सत्र शुरू कराया। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र, जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।