{"_id":"692447d4334eec34f2091074","slug":"police-arrested-12-guarantors-of-cattle-smugglers-in-kushinagar-for-submitting-fake-documents-2025-11-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"फर्जी जमानत करने वाला रैकेट: पशु तस्करों के 12 जमानतदारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लगाया गलत हलफनामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फर्जी जमानत करने वाला रैकेट: पशु तस्करों के 12 जमानतदारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लगाया गलत हलफनामा
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Published by: रोहित सिंह
Updated Mon, 24 Nov 2025 05:26 PM IST
सार
जिन पशु तस्करों का जमानत जमानतदारों ने लिया है, उनका पशु तस्करों से न कोई रिश्ता है और न ही कोई पहले से कोई संपर्क रहा है। पशु तस्करों को तस्करी को बढ़ावा देने में जमानतदारों ने मदद किया है। इनके अलावा जो भी पशु तस्करों की जमानत लिए हैं, सत्यापन पूरा होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई पुलिस करेगी।
विज्ञापन
सांकेतिक
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ, रामपुर, संभल, कानपुर के अलावा गैर जिलों के पशु तस्करों के 12 जमानतदारों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।पुलिस की जांच में पता चला कि फर्जी दास्तावेज तैयार कर पशु तस्करों के जमानत में हलफनामा बार-बार लगाया गया है। इसमें धोखाधड़ी का केस पुलिस ने दर्ज किया है।
कुशीनगर के रास्ते होने वाले पशु तस्कर के खेल में पुलिस की कार्रवाई को कमजोर में करने में जमानतदारों की भी अहम भूमिका रही है। रुपये की लालच में दलालों के चक्कर में फंसकर गैर जिले के रहने वाले पशु तस्करों की जमानत कई बार एक ही लोग लिए हैं। इसमें कूटरचित दस्तावेज का प्रयोग कर कोर्ट को गुमराह किए है।
Trending Videos
कुशीनगर के रास्ते होने वाले पशु तस्कर के खेल में पुलिस की कार्रवाई को कमजोर में करने में जमानतदारों की भी अहम भूमिका रही है। रुपये की लालच में दलालों के चक्कर में फंसकर गैर जिले के रहने वाले पशु तस्करों की जमानत कई बार एक ही लोग लिए हैं। इसमें कूटरचित दस्तावेज का प्रयोग कर कोर्ट को गुमराह किए है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी के निर्देश पर पशु तस्करों के जमानतदारों का कराए गए सत्यापन में इसका खुलासा हुआ है। फर्जी हलफनामा एवं कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत कर जमानतदार कोर्ट से जमानत लेकर जमानत के शर्तों का उल्लंघन करते रहे। इसके चलते पशु तस्करों पर हुई कार्रवाई कमजोर पड़ती गई और आसानी से तस्करों को जमानत मिलता गया।
जिन पशु तस्करों का जमानत जमानतदारों ने लिया है, उनका पशु तस्करों से न कोई रिश्ता है और न ही कोई पहले से कोई संपर्क रहा है। पशु तस्करों को तस्करी को बढ़ावा देने में जमानतदारों ने मदद किया है। इनके अलावा जो भी पशु तस्करों की जमानत लिए हैं, सत्यापन पूरा होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई पुलिस करेगी।
जिन पशु तस्करों का जमानत जमानतदारों ने लिया है, उनका पशु तस्करों से न कोई रिश्ता है और न ही कोई पहले से कोई संपर्क रहा है। पशु तस्करों को तस्करी को बढ़ावा देने में जमानतदारों ने मदद किया है। इनके अलावा जो भी पशु तस्करों की जमानत लिए हैं, सत्यापन पूरा होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई पुलिस करेगी।
इन जमानतदारों पर दर्ज हुआ केस
रितेश निवासी वार्ड नंबर चार थाना कसया,39 बार पशु तस्करों का जमानत लिया, मुकेश निवासी सबया, थाना कसया, 32 बार पशु तस्करों का जमानत लिया,दहारी निवासी सबया, थाना कसया,30 बार पशु तस्करों का जमानत लिया। खदेरू निवासी वार्ड नंबर तीन जवाहर नगर, थाना कसया ,28 बार पशु तस्करों का जमानत लिया,राजेन्द्र सिंह निवासी सबया, थाना कसया,24 बार पशु तस्करों का जमानत लिया, अवधेश निवासी वार्ड नंबर 13 कसया, थाना कसया,23 बार पशु तस्करों ने जमानत लिया, जनार्दन निवासी बरवा जंगल, थाना कसया, 13 बार पशु तस्करों का जमानत लिया, सुरेश कुशवाहा निवासी सिरसिया कुईया, थाना कसया,12 बार पशु तस्करों का जमानत लिया, श्रीकिशुन उर्फ श्रीकृष्ण निवासी वार्ड नंबर 27 सिरसिया खोहिया, थाना कसया, 12 बार पशु तस्करों का जमानत लिया,जगरूप निवासी सबया, थाना कसया, 10 बार पशु तस्करों की जमानत लिया,महेन्द्र निवासी सपहा, थाना कसया, 10 पशु तस्करों की जमानत लिया है, कमलेश निवासी सबया, थाना कसया, नौ बार पशु तस्करों की जमानत लिया है।
रितेश निवासी वार्ड नंबर चार थाना कसया,39 बार पशु तस्करों का जमानत लिया, मुकेश निवासी सबया, थाना कसया, 32 बार पशु तस्करों का जमानत लिया,दहारी निवासी सबया, थाना कसया,30 बार पशु तस्करों का जमानत लिया। खदेरू निवासी वार्ड नंबर तीन जवाहर नगर, थाना कसया ,28 बार पशु तस्करों का जमानत लिया,राजेन्द्र सिंह निवासी सबया, थाना कसया,24 बार पशु तस्करों का जमानत लिया, अवधेश निवासी वार्ड नंबर 13 कसया, थाना कसया,23 बार पशु तस्करों ने जमानत लिया, जनार्दन निवासी बरवा जंगल, थाना कसया, 13 बार पशु तस्करों का जमानत लिया, सुरेश कुशवाहा निवासी सिरसिया कुईया, थाना कसया,12 बार पशु तस्करों का जमानत लिया, श्रीकिशुन उर्फ श्रीकृष्ण निवासी वार्ड नंबर 27 सिरसिया खोहिया, थाना कसया, 12 बार पशु तस्करों का जमानत लिया,जगरूप निवासी सबया, थाना कसया, 10 बार पशु तस्करों की जमानत लिया,महेन्द्र निवासी सपहा, थाना कसया, 10 पशु तस्करों की जमानत लिया है, कमलेश निवासी सबया, थाना कसया, नौ बार पशु तस्करों की जमानत लिया है।