{"_id":"69244f714e327d35570fe865","slug":"dcm-keshav-prasad-maurya-offered-prayers-at-a-thai-temple-in-kushinagar-and-bowed-his-head-to-a-buddha-statue-2025-11-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: बुद्ध प्रतिमा पर चीवर चढ़ाकर डिप्टी सीएम ने की विशेष पूजा, थाई मंदिर में किया पूजना-अर्चन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: बुद्ध प्रतिमा पर चीवर चढ़ाकर डिप्टी सीएम ने की विशेष पूजा, थाई मंदिर में किया पूजना-अर्चन
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Published by: रोहित सिंह
Updated Mon, 24 Nov 2025 05:58 PM IST
सार
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का काफिला सोमवार दोपहर बाद करीब 12:40 बजे व्याख्या केंद्र के रास्ते मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचा। वहां उन्होंने बौद्ध भिक्षु भंते महेंद्र, भंते अशोक और भंते नंदका सहित अन्य की अगुवाई में 6.1 मीटर लंबी लेटी बुद्ध प्रतिमा पर चीवर चढ़ाया।
विज्ञापन
बुद्ध प्रतिमा पर शीश झुकाया
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सोमवार को मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर कुशीनगर पहुंचे। वहां उन्होंने पांचवीं शताब्दी लेटी बुद्ध प्रतिमा के समक्ष शीश नवाया और चीवर चढ़ाकर विशेष पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने विश्व कल्याण और शांति की कामना की। इसके बाद वर्मी मंदिर में भदंत ज्ञानेश्वर के चित्र पर पुष्पां अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलली दी।
Trending Videos
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का काफिला सोमवार दोपहर बाद करीब 12:40 बजे व्याख्या केंद्र के रास्ते मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचा। वहां उन्होंने बौद्ध भिक्षु भंते महेंद्र, भंते अशोक और भंते नंदका सहित अन्य की अगुवाई में 6.1 मीटर लंबी लेटी बुद्ध प्रतिमा पर चीवर चढ़ाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान बौद्ध भिक्षुओं ने बुद्ध वंदना कर उन्हें प्रतिमा की मुद्राओं व विशिष्टता से परिचित कराया। पूजा अर्चना के बाद स्तूप की भी परिक्रमा की। उपमुख्यमंत्री मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर में पूजा-अर्चना व स्तूप की परिक्रमा के दौरान करीब 14 मिनट बिताए। 12:54 बजे पाथवे से वर्मी बुद्ध विहार गए।
इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, सांसद विजय कुमार दूबे, राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह, विधायक पीएन पाठक, मोहन वर्मा, विवेकानंद पांडेय, सुरेंद्र कुशवाहा, डाॅ. असीम राय, मनीष जायसवाल, विनय प्रकाश गोंड, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, पवन केडिया महामंत्री संतोष दत्त राय, आद्या पांडेय, अनिल प्रताप राव आदि मौजूद रहे।
इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, सांसद विजय कुमार दूबे, राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह, विधायक पीएन पाठक, मोहन वर्मा, विवेकानंद पांडेय, सुरेंद्र कुशवाहा, डाॅ. असीम राय, मनीष जायसवाल, विनय प्रकाश गोंड, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, पवन केडिया महामंत्री संतोष दत्त राय, आद्या पांडेय, अनिल प्रताप राव आदि मौजूद रहे।