सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kushinagar News ›   Sugarcane is not being lifted from weighing centers on time, causing anger among farmers.

Kushinagar News: तौल केंद्रों से समय से नहीं किया जा रहा गन्ना उठान, किसानों में आक्रोश

संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर Updated Wed, 14 Jan 2026 01:58 AM IST
विज्ञापन
Sugarcane is not being lifted from weighing centers on time, causing anger among farmers.
विज्ञापन
पडरौना। गन्ना विकास समिति छितौनी के चयेरमैन प्रतिनिधि समीर सिंह की अगुवाई में मंगलवार को गन्ना किसानों ने डीसीओ को ज्ञापन सौंपा। किसानों का आरोप था कि समिति द्वारा क्षेत्र में स्थापित कई तौल केंद्रों से गन्ना उठान समय से नहीं किया जा रहा है। इसके चलते तौल केंद्र परिसर में ही उनका गन्ना सूख रहा है।
Trending Videos

वहीं, चीनी मिल की तरफ से अधिक इंडेंट दिए जाने के चलते पर्चियां भी किसानों में अधिक आवंटित हो गई हैं और तौल केंद्रों से गन्ने के उठान की रफ्तार सुस्त है। इसकी वजह से उन्हें जारी हुई दूसरी पर्चियां हायल हो गई हैं। जिनकी तिथि नहीं बढ़ाई जा रही है। इसको लेकर किसानों व डीसीओ के बीच तीखी बहस भी हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन

छितौनी गन्ना समिति के चेयरमैन प्रतिनिधि समीर सिंह के साथ मंगलवार को रामप्रताप, विपिन, शिव कुमार गुप्ता, विजय, व्यास कुशवाहा, वीरेंद्र यादव, उमेश कुशवाहा, धर्मेंद्र कुशवाहा सहित दर्जनों किसान शहर स्थित डीसीओ आफिस पहुंचे व डीसीओ हुदा सिद्दकी को ज्ञापन सौंपा।
किसानों ने कहा कि छितौनी समिति के तहत गड़ौरा चीनी मिल की तरफ से छितौनी, गेठियवा, डोमन छपरा व बेलवनिया तौल केंद्र स्थापित किया गया है। इन केंद्रों पर बीते एक सप्ताह से गन्ने का उठान नहीं हो रहा है। जिसके चलते गन्ना तौल केंद्रों पर ही सूख रहा है। 29, 30, 31 दिसंबर 2025 व 1, 2 व तीन जनवरी को अधिक इंडेंट जारी किए से गन्ने की पर्चियां हायल हो रही हैं। इनकी चीनी मिल की ओर से तिथि भी नहीं बढ़ाई जा रही है।
इस बावत डीसीओ ने बताया कि गड़ौरा चीनी मिल का मामला सुप्रीत कोर्ट में विचाराधीन है। इसलिए इसमें कुछ नहीं किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed