{"_id":"6966aad83c0c8043640d2888","slug":"the-number-of-patients-with-cold-diarrhea-has-increased-at-the-medical-college-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-152738-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: मेडिकल कॉलेज में कोल्ड डायरिया के बढ़े मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: मेडिकल कॉलेज में कोल्ड डायरिया के बढ़े मरीज
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Wed, 14 Jan 2026 01:58 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पडरौना। ठंड का असर अब बच्चों पर होने लगा है। सर्द हवाओं के कारण जिले में कोल्ड डायरिया और निमोनिया के मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है। मेडिकल कॉलेज के साथ प्राइवेट अस्पतालों में ठंड से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित बच्चे आ रहे हैं। इन दिनों सबसे ज्यादा प्रभावित छोटे बच्चे हैं। ठंड के चलते बच्चों में दस्त, उल्टी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत और निमोनिया जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश वर्मा ने बताया कि ठंड में बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। खासकर साफ-सफाई में लापरवाही, ठंडा पानी पीना, खुले में ठंड लगना और गुनगुना भोजन न मिलने से कोल्ड डायरिया की समस्या बढ़ रही है।
वहीं, सर्द हवा और तापमान में गिरावट के कारण निमोनिया के मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में अभिभावकों को बच्चों को ठंड से बचाने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने बताया कि बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं, सिर और सीना ढककर रखें, ठंडे पानी और खुले खाद्य पदार्थों से बचाएं। दस्त या सांस लेने में तकलीफ होने पर देरी न करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
Trending Videos
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश वर्मा ने बताया कि ठंड में बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। खासकर साफ-सफाई में लापरवाही, ठंडा पानी पीना, खुले में ठंड लगना और गुनगुना भोजन न मिलने से कोल्ड डायरिया की समस्या बढ़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, सर्द हवा और तापमान में गिरावट के कारण निमोनिया के मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में अभिभावकों को बच्चों को ठंड से बचाने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने बताया कि बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं, सिर और सीना ढककर रखें, ठंडे पानी और खुले खाद्य पदार्थों से बचाएं। दस्त या सांस लेने में तकलीफ होने पर देरी न करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।