{"_id":"69677cf73cc2d1254b01dfd0","slug":"a-young-man-was-murdered-in-kushinagar-after-a-dispute-broke-out-between-the-youths-at-night-2026-01-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: बीच शहर में युवक की हत्या, गले में मफलर था लिपटा- मुंह पर लगा था खून","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: बीच शहर में युवक की हत्या, गले में मफलर था लिपटा- मुंह पर लगा था खून
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Published by: रोहित सिंह
Updated Wed, 14 Jan 2026 04:54 PM IST
विज्ञापन
सार
कुशीनगर में एक युवक का शव लावारिश अवस्था में मिला। युवक का गला मफलर से कसा हुआ था। जबकि उसके मुंह से खून निकल रहा था। आरोप है कि घरवाले शव को लेकर चले गए थे। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की है।
रोते बिलखते मृतक युवक के परिजन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
शहर के सरदार पटेल नगर वार्ड निवासी सोनू खरवार का शव छुछिया गेट पर कुंआ के पास बुधवार को सुबह मिला। गला मफलर से कसा हुआ था और मुंह से खून निकल रहा था। इसकी खबर मिलते ही मोहल्ले वालों की भीड़ जुट गई। कुछ लोग शव को उठाकर घर पहुंचा दिए।
Trending Videos
घर वाले हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाते हुए चीखने लगे। मौके पर आई पुलिस ने घटना की जानकारी ली। फारेंसिक टीम पहुंचकर जांच के लिए साक्ष्य जुटाई। युवक की मौत से पूरे मोहल्ले में मातम छा गया। मौके पर पहुंचे कुछ लोगों का कहना है कि रात करीब 12 बजे सिनेमाहाल रोड के मोड़ पर युवक आपस में विवाद करते हुए दिखे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस सीसी टीवी कैमरे की मदद से घटना की असली वजह पता लगाने में जुटी है। बीच शहर में युवक की हत्या के बाद कोतवाली पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है।