{"_id":"6966ab231317b88a1002f03d","slug":"the-appointment-of-teachers-in-madrassas-will-be-investigated-kushinagar-news-c-205-1-ksh1049-152734-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: मदरसों में शिक्षकों की नियुक्ति होगी जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: मदरसों में शिक्षकों की नियुक्ति होगी जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Wed, 14 Jan 2026 01:59 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पडरौना। जिले में चल रहे अनुदानित, गैर अनुदानित मान्यता प्राप्त मदरसों में हुई शिक्षकों की नियुक्ति व मान्यता संबंधी कागजों की अब जांच-पड़ताल कराई जाएगी। इस जांच के लिए निदेशालय अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से जिला प्रशासन को एक पत्र जारी किया गया है।
इसमें जांच आख्या रिपोर्ट 15 दिन के अंदर मांगी गई है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की तरफ से बीते 7 जनवरी को जारी की गई चिट्ठी के साथ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा की तरफ से 17 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपे गए पत्र का भी हवाला दिया गया है। जिसमें उन्होंने जिले में चल रहे 25 अनुदानित मदरसों की जमीन संबंधी कागजात, शिक्षकों की नियुक्ति में अंकपत्र, जन्मतिथि की सत्यता, मान्यता के मानक की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
निदेशालय ने मामले की जांच व आख्या रिपोर्ट को 15 दिन के अंदर उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया है। विभाग का कहना है कि जांच आख्या रिपोर्ट दिए तय समय में उपलब्ध होने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी।
Trending Videos
इसमें जांच आख्या रिपोर्ट 15 दिन के अंदर मांगी गई है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की तरफ से बीते 7 जनवरी को जारी की गई चिट्ठी के साथ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा की तरफ से 17 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपे गए पत्र का भी हवाला दिया गया है। जिसमें उन्होंने जिले में चल रहे 25 अनुदानित मदरसों की जमीन संबंधी कागजात, शिक्षकों की नियुक्ति में अंकपत्र, जन्मतिथि की सत्यता, मान्यता के मानक की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
निदेशालय ने मामले की जांच व आख्या रिपोर्ट को 15 दिन के अंदर उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया है। विभाग का कहना है कि जांच आख्या रिपोर्ट दिए तय समय में उपलब्ध होने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी।