{"_id":"69484f0e2a9929f1030e3018","slug":"the-anm-center-became-dilapidated-even-before-the-handover-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-151140-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: हैंडओवर से पहले ही जर्जर हो गया एएनएम सेंटर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: हैंडओवर से पहले ही जर्जर हो गया एएनएम सेंटर
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:18 AM IST
विज्ञापन
अजीज नगर में झाड़ियों से घिरा एएनएम सेंटर। संवाद
विज्ञापन
मथौली। क्षेत्र के अजीज नगर गांव में बना एएनएम सेंटर विभाग को हैंडओवर होने से पहले ही जर्जर हो गया है। इसकी दीवारें और छत जगह-जगह से टूट कर गिरने लगी हैं। देखरेख के अभाव में आसपास के लोग इस भवन का उपयोग फूस और लकड़ी रखने में कर रहे हैं।
सरकार ने गांव की महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण, महिलाओं की प्राथमिक जांच और प्रसव संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एएनएम सेंटर का निर्माण कराया था। इसके साथ ही एक एएनएम की तैनाती भी की गई, लेकिन यह भवन अब तक औपचारिक रूप से स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर ही नहीं हो सका है।
जिला पंचायत सदस्य रामनेती उर्फ छठ्ठू यादव ने बताया कि इस मुद्दे को वे जिला पंचायत की बैठक में दो बार उठा चुके हैं, लेकिन अब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। वहीं क्षेत्र के वकील यादव, महेंद्र चौहान, रमेश, सतीश मद्धेशिया और रितेश यादव आदि लोगों ने मांग की है कि भवन की जांच कराकर जल्द मरम्मत कराई जाए।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी राजेश कुमार मद्धेशिया ने बताया कि एएनएम सेंटर का भवन अभी विभाग को हैंडओवर नहीं हुआ है, इसलिए इसका संचालन शुरू नहीं हो सका है।
Trending Videos
सरकार ने गांव की महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण, महिलाओं की प्राथमिक जांच और प्रसव संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एएनएम सेंटर का निर्माण कराया था। इसके साथ ही एक एएनएम की तैनाती भी की गई, लेकिन यह भवन अब तक औपचारिक रूप से स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर ही नहीं हो सका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला पंचायत सदस्य रामनेती उर्फ छठ्ठू यादव ने बताया कि इस मुद्दे को वे जिला पंचायत की बैठक में दो बार उठा चुके हैं, लेकिन अब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। वहीं क्षेत्र के वकील यादव, महेंद्र चौहान, रमेश, सतीश मद्धेशिया और रितेश यादव आदि लोगों ने मांग की है कि भवन की जांच कराकर जल्द मरम्मत कराई जाए।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी राजेश कुमार मद्धेशिया ने बताया कि एएनएम सेंटर का भवन अभी विभाग को हैंडओवर नहीं हुआ है, इसलिए इसका संचालन शुरू नहीं हो सका है।
