{"_id":"69543cde11b93e3e8d0b6a81","slug":"the-land-of-buddha-will-be-fragrant-with-flowers-from-varanasi-and-kolkata-kushinagar-news-c-205-1-ksh1006-151775-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: वाराणसी और कोलकाता के फूलों से महकेगी बुद्ध भूमि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: वाराणसी और कोलकाता के फूलों से महकेगी बुद्ध भूमि
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Wed, 31 Dec 2025 02:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कसया। अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थली कुशीनगर में नव वर्ष मेले को लेकर शुरू हुई तैयारियों के बीच बुद्ध की धरती महानगरों के फूलों से महकेगी। कुशीनगर में फूलों का बाजार भी सजने लगा है। मंदिरों, घरों, मैरिज हॉलों और नव वर्ष मेले में सजावट की बढ़ती मांग के चलते जिले के बाजारों में रंग-बिरंगे फूलों की भरमार देखने को मिल रही है। बाहर के बड़े शहरों से फूल मंगाए जा रहे हैं, जिससे बाजार में रौनक बढ़ गई है।
फूल विक्रेताओं के अनुसार गुलाब के फूल लखनऊ, नासिक, पुणे और भोपाल से कुशीनगर पहुंचते हैं। वहीं गेंदा का फूल बनारस और कोलकाता से आता है। गुलदस्ते बनाने का सामान और सनफ्लावर लखनऊ से मंगाया जा रहा है, जबकि लिली, सफेद फूल, गेंदा और सनफ्लावर की बड़ी खेप कोलकाता से आती है। नव वर्ष मेले को लेकर सजावट के लिए फूलों की मांग अचानक बढ़ गई है। कीमतों की बात करें तो सामान्य दिनों में 20 रुपये में बिकने वाला गुलाब अब 30 रुपये प्रति पीस तक पहुंच गया है।
Trending Videos
फूल विक्रेताओं के अनुसार गुलाब के फूल लखनऊ, नासिक, पुणे और भोपाल से कुशीनगर पहुंचते हैं। वहीं गेंदा का फूल बनारस और कोलकाता से आता है। गुलदस्ते बनाने का सामान और सनफ्लावर लखनऊ से मंगाया जा रहा है, जबकि लिली, सफेद फूल, गेंदा और सनफ्लावर की बड़ी खेप कोलकाता से आती है। नव वर्ष मेले को लेकर सजावट के लिए फूलों की मांग अचानक बढ़ गई है। कीमतों की बात करें तो सामान्य दिनों में 20 रुपये में बिकने वाला गुलाब अब 30 रुपये प्रति पीस तक पहुंच गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
