{"_id":"694852dc60e8a851ef0f7838","slug":"the-rauniyar-community-will-achieve-political-participation-only-through-unity-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-151150-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: रौनियार समाज को एकजुटता से ही मिलेगी राजनीतिक भागीदारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: रौनियार समाज को एकजुटता से ही मिलेगी राजनीतिक भागीदारी
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:34 AM IST
विज्ञापन
सम्मेलन में उपस्थित अतिथि। स्रोत-सोशल मीडिया
विज्ञापन
रामकोला। कस्बा के विवाह भवन में रविवार को अखिल भारतीय रौनियार वैश्य प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें राजनीतिक भागीदारी को बढ़ाने के लिए समाज के लोगों को एकजुट होने का संकल्प लिया गया।
अखिल भारतीय रैनियार वैश्य के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता ने कहा कि वर्षों से रैनियार समाज राष्ट्र निर्माण, व्यापार, शिक्षा और सामाजिक सेवा में अग्रणी भूमिका निभाता आया है। इसके बावजूद राजनीतिक प्रतिनिधित्व के मामले में समाज के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के अन्य घटकों को राजनीतिक मंचों पर उचित भागीदारी दी जा रही है तो रैनियार समाज को लगातार नजरअंदाज क्यों किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप वैश्य ने कहा कि रौनियार समाज की जनसंख्या कई क्षेत्रों में निर्णायक भूमिका निभाती है। चुनाव के समय समाज से समर्थन तो मांगा जाता है, लेकिन प्रतिनिधित्व देने के समय नाम पीछे कर दिए जाते हैं। यह स्थिति स्वीकार्य नहीं है।
सम्मेलन को मिश्री लाल रौनियार, आत्माराम रौनियार, अमरेंद्र रौनियार, बैजनाथ प्रसाद रौनियार, राधेबाबू रौनियार, ओमप्रकाश रौनियार, अमरनाथ रौनियार आदि ने संबोधित कर समाज के लोगों को एकजुट होने का अह्वाहन किया। इस दौरान लालबाबू रौनियार, सभासद आलोक गुप्ता, बैजनाथ प्रसाद रौनियार, नवीन रौनियार आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
अखिल भारतीय रैनियार वैश्य के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता ने कहा कि वर्षों से रैनियार समाज राष्ट्र निर्माण, व्यापार, शिक्षा और सामाजिक सेवा में अग्रणी भूमिका निभाता आया है। इसके बावजूद राजनीतिक प्रतिनिधित्व के मामले में समाज के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के अन्य घटकों को राजनीतिक मंचों पर उचित भागीदारी दी जा रही है तो रैनियार समाज को लगातार नजरअंदाज क्यों किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप वैश्य ने कहा कि रौनियार समाज की जनसंख्या कई क्षेत्रों में निर्णायक भूमिका निभाती है। चुनाव के समय समाज से समर्थन तो मांगा जाता है, लेकिन प्रतिनिधित्व देने के समय नाम पीछे कर दिए जाते हैं। यह स्थिति स्वीकार्य नहीं है।
सम्मेलन को मिश्री लाल रौनियार, आत्माराम रौनियार, अमरेंद्र रौनियार, बैजनाथ प्रसाद रौनियार, राधेबाबू रौनियार, ओमप्रकाश रौनियार, अमरनाथ रौनियार आदि ने संबोधित कर समाज के लोगों को एकजुट होने का अह्वाहन किया। इस दौरान लालबाबू रौनियार, सभासद आलोक गुप्ता, बैजनाथ प्रसाद रौनियार, नवीन रौनियार आदि मौजूद रहे।
