{"_id":"62ffe2050b9c9565455702ed","slug":"womans-death-kushinagar-news-gkp4475544157","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: आटा चक्की में फंसकर महिला की मौत, गांव में मचा हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: आटा चक्की में फंसकर महिला की मौत, गांव में मचा हड़कंप
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर।
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Sat, 20 Aug 2022 11:21 AM IST
सार
प्रतिमा देवी करीब छह माह से महिला मायके में रह रही थी। बृहस्पतिवार की देर शाम वह ट्रैक्टर से जुड़कर चलने वाली आटी चक्की पर गेहूं पिसवाने गई। इस दौरान वह आटा चक्की की चपेट में आकर घायल हो गई।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र के गांव महुई बुजुर्ग के भैंसाडाबर टोले में आटा चक्की की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला मायके में रहती थी।
महुई बुजुर्ग निवासी संतू पटेल की बेटी प्रतिमा देवी (35) की शादी थाना क्षेत्र के गांव भरवलिया निवासी रमाशंकर चौधरी से हुई है। करीब छह माह से महिला मायके में रह रही थी। बृहस्पतिवार की देर शाम वह ट्रैक्टर से जुड़कर चलने वाली आटी चक्की पर गेहूं पिसवाने गई। इस दौरान वह आटा चक्की की चपेट में आकर घायल हो गई। उपचार के लिए परिजन उसे कसया सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर, मौका पाकर ट्रैक्टर चालक मशीन लेकर फरार हो गया। महिला की तीन बेटियां आशिका (7), अमृता (4), नैना (3) और छह माह का बेटा अंश चौधरी है। महिला की मौत से बच्चों के पालन-पोषण का संकट खड़ा हो गया है। एसएचओ कसया आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
Trending Videos
महुई बुजुर्ग निवासी संतू पटेल की बेटी प्रतिमा देवी (35) की शादी थाना क्षेत्र के गांव भरवलिया निवासी रमाशंकर चौधरी से हुई है। करीब छह माह से महिला मायके में रह रही थी। बृहस्पतिवार की देर शाम वह ट्रैक्टर से जुड़कर चलने वाली आटी चक्की पर गेहूं पिसवाने गई। इस दौरान वह आटा चक्की की चपेट में आकर घायल हो गई। उपचार के लिए परिजन उसे कसया सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, मौका पाकर ट्रैक्टर चालक मशीन लेकर फरार हो गया। महिला की तीन बेटियां आशिका (7), अमृता (4), नैना (3) और छह माह का बेटा अंश चौधरी है। महिला की मौत से बच्चों के पालन-पोषण का संकट खड़ा हो गया है। एसएचओ कसया आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।