{"_id":"69308756b3a3f50a320d9b54","slug":"188-assistive-devices-distributed-to-the-disabled-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1036-162628-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: दिव्यांगजनों को बांटे 188 सहायक उपकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: दिव्यांगजनों को बांटे 188 सहायक उपकरण
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:24 AM IST
विज्ञापन
सहायक उपकरण वितरण के दौरान दिव्यांजन और सदर विधायक व अधिकारी। स्रोत : विभाग
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। विश्व दिव्यांग दिवस पर मंगलवार को राजकीय आईटीआई के ओपन ऑडिटोरियम में उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। डीएम, सदर विधायक और सीडीओ ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण दिए।
समारोह में लखीमपुर, नकहा, फूलबेहड़, बेहजम और मितौली के चिन्हित दिव्यांगजन को 188 सहायक उपकरण दिए गए। इसमें 142 ट्राइसाइकिल, 12 जोड़ी बैसाखियां, 13 व्हीलचेयर, 17 स्मार्ट केन, 04 श्रवणयंत्र शामिल रहे। उपकरण पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुल उठे। कार्यक्रम में 23 लाख धनराशि के सहायक उपकरण वितरित गए, जबकि पूरे जनपद में 85 लाख रुपये के उपकरणों का वितरण किया जा रहा है।
राजकीय दृष्टिबाधित आवासीय बालिका इंटर कॉलेज जगसड़ की 19 बालिकाओं को जैकेट, स्कूल बैग, पानी का थर्मस और ऊनी कैंप वितरित किए। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि दिव्यांगता किसी व्यक्ति की क्षमता को नहीं रोक सकती। विधायक सदर योगेश वर्मा ने जगसड़ दृष्टिबाधित बालिका इंटर कॉलेज को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क निर्माण की घोषणा की।
विधायक मंजू त्यागी ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि दिव्यांगजन की हर छोटी-बड़ी जरूरत हमारी प्राथमिकता है। इस दौरान पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभय सागर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
-- -- -- -- -- -- -
मंच पर गूंजी मासूम प्रतिभा की स्वर-लहरी
कार्यक्रम में कक्षा आठ की छात्राएं जीतू, रिंकी, शिवानी और सिफा ने मंगलम स्वागत गीत से वातावरण गुंजायमान किया। कक्षा सात की निशा बानो ने तेरी मिट्टी में मिल जावां… जैसे देशभक्ति गीत से सबका मन मोह लिया। कक्षा आठ की प्रिया और शिवानी ने बड़ा नीक लागे अपना देशवा की माटी गीत पर शानदार प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरीं।
Trending Videos
समारोह में लखीमपुर, नकहा, फूलबेहड़, बेहजम और मितौली के चिन्हित दिव्यांगजन को 188 सहायक उपकरण दिए गए। इसमें 142 ट्राइसाइकिल, 12 जोड़ी बैसाखियां, 13 व्हीलचेयर, 17 स्मार्ट केन, 04 श्रवणयंत्र शामिल रहे। उपकरण पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुल उठे। कार्यक्रम में 23 लाख धनराशि के सहायक उपकरण वितरित गए, जबकि पूरे जनपद में 85 लाख रुपये के उपकरणों का वितरण किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजकीय दृष्टिबाधित आवासीय बालिका इंटर कॉलेज जगसड़ की 19 बालिकाओं को जैकेट, स्कूल बैग, पानी का थर्मस और ऊनी कैंप वितरित किए। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि दिव्यांगता किसी व्यक्ति की क्षमता को नहीं रोक सकती। विधायक सदर योगेश वर्मा ने जगसड़ दृष्टिबाधित बालिका इंटर कॉलेज को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क निर्माण की घोषणा की।
विधायक मंजू त्यागी ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि दिव्यांगजन की हर छोटी-बड़ी जरूरत हमारी प्राथमिकता है। इस दौरान पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभय सागर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मंच पर गूंजी मासूम प्रतिभा की स्वर-लहरी
कार्यक्रम में कक्षा आठ की छात्राएं जीतू, रिंकी, शिवानी और सिफा ने मंगलम स्वागत गीत से वातावरण गुंजायमान किया। कक्षा सात की निशा बानो ने तेरी मिट्टी में मिल जावां… जैसे देशभक्ति गीत से सबका मन मोह लिया। कक्षा आठ की प्रिया और शिवानी ने बड़ा नीक लागे अपना देशवा की माटी गीत पर शानदार प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरीं।