{"_id":"693082edc971f66aac0a6d19","slug":"investigating-officer-records-statement-in-tikunia-violence-cross-case-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-162645-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: तिकुनिया हिंसा क्राॅस मामले में विवेचक ने दर्ज कराए बयान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: तिकुनिया हिंसा क्राॅस मामले में विवेचक ने दर्ज कराए बयान
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:05 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर। तिकुनिया हिंसा क्राॅस केस में विवेचक रहे दरोगा बालेंदु गौतम बुधवार को एडीजे देवेंद्रनाथ सिंह की अदालत में पेश हुए। उनके बयान के बाद बुधवार को ही बचाव पक्ष ने उनसे जिरह पूरी कर ली है।
अदालत ने मामले की अगली तारीख 11 दिसंबर नियत करते हुए अगले गवाह के बयान दर्ज कराने के लिए अभियोजन पक्ष को निर्देशित किया है।तीन अक्तूबर, 2021 को तिकुनिया कस्बे में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हिंसक वारदात को लेकर दर्ज कराए गए क्राॅस केस मामले में बुधवार को सुनवाई हुई।
एडीजे देंवेंद्रनाथ सिंह की अदालत में तत्कालीन विवेचक बालेंदु गौतम ने अपने बयान दर्ज कराए। उन्होंने अदालत में बताया कि गुरविंदर सिंह आदि के खिलाफ दर्ज मुकदमे में दो पर्चे काटे थे। इसके बाद तफ्तीश उनके पास से चली गई थी।
मुख्य परीक्षा के बाद बचाव पक्ष ने कानूनी पेचीदगी से जुड़े कई सवाल जवाब किए। जिरह पूरी होने के बाद अदालत ने अगले गवाह को पेश करने के लिए निर्देशित करते हुए 11 दिसंबर अगली तारीख लगाई है।
Trending Videos
अदालत ने मामले की अगली तारीख 11 दिसंबर नियत करते हुए अगले गवाह के बयान दर्ज कराने के लिए अभियोजन पक्ष को निर्देशित किया है।तीन अक्तूबर, 2021 को तिकुनिया कस्बे में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हिंसक वारदात को लेकर दर्ज कराए गए क्राॅस केस मामले में बुधवार को सुनवाई हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
एडीजे देंवेंद्रनाथ सिंह की अदालत में तत्कालीन विवेचक बालेंदु गौतम ने अपने बयान दर्ज कराए। उन्होंने अदालत में बताया कि गुरविंदर सिंह आदि के खिलाफ दर्ज मुकदमे में दो पर्चे काटे थे। इसके बाद तफ्तीश उनके पास से चली गई थी।
मुख्य परीक्षा के बाद बचाव पक्ष ने कानूनी पेचीदगी से जुड़े कई सवाल जवाब किए। जिरह पूरी होने के बाद अदालत ने अगले गवाह को पेश करने के लिए निर्देशित करते हुए 11 दिसंबर अगली तारीख लगाई है।