{"_id":"693086f6e1e3b148e9033eea","slug":"distracting-the-shopkeeper-thieves-stole-80000-rupees-from-the-cash-box-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-162634-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: दुकानदार का ध्यान भटकाकर गल्ले से उचक्कों ने पार किए 80 हजार रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: दुकानदार का ध्यान भटकाकर गल्ले से उचक्कों ने पार किए 80 हजार रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:22 AM IST
विज्ञापन
नीमगांव के टिकोला गांव में घटना के बाद जांच करती पुलिस। स्रोत: पुलिस
- फोटो : विशेषरगंज मेले में लगा झूला।
विज्ञापन
सिकंदराबाद। थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव टिकौला में बुधवार शाम बाइक सवार दो युवकों ने सुलेशन मांगकर दुकानदार का ध्यान भटका दिया। रैक से 80 हजार रुपये निकालकर रफूचक्कर हो गए। जानकारी होने दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव रामनगर (मुड़िया) निवासी मुकेश की टिकौला में हार्डवेयर की दुकान है। बुधवार को दो बाइक सवार उचक्कों ने घटना को अंजाम दिया।
मुकेश ने पुलिस को बताया कि वह बैंक से 80 हजार रुपये निकालकर लाए थे। दुकान की रैक में रखकर छोटे भाई नितिन को दुकान पर बैठा दिया था। वह किसी काम से चला गया था। इसी बीच दो बाइक सवार दुकान पर पहुंचे नितन से वाल्वो और सुलेशन मांगा, जब वह सामान निकालने लगे।
इस बीच उचक्कों ने रैक में रखे 80 हजार रुपये निकल लिए और भाग गए।
जानकारी मिलने पर मुकेश दुकान पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।
हेल्का इंचार्ज जितेंद्र पाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। जानकारी हासिल कर उचक्कों की तलाश में जुट गए हैं। हालांकि, अभी तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के गांव रामनगर (मुड़िया) निवासी मुकेश की टिकौला में हार्डवेयर की दुकान है। बुधवार को दो बाइक सवार उचक्कों ने घटना को अंजाम दिया।
मुकेश ने पुलिस को बताया कि वह बैंक से 80 हजार रुपये निकालकर लाए थे। दुकान की रैक में रखकर छोटे भाई नितिन को दुकान पर बैठा दिया था। वह किसी काम से चला गया था। इसी बीच दो बाइक सवार दुकान पर पहुंचे नितन से वाल्वो और सुलेशन मांगा, जब वह सामान निकालने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच उचक्कों ने रैक में रखे 80 हजार रुपये निकल लिए और भाग गए।
जानकारी मिलने पर मुकेश दुकान पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।
हेल्का इंचार्ज जितेंद्र पाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। जानकारी हासिल कर उचक्कों की तलाश में जुट गए हैं। हालांकि, अभी तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।