{"_id":"595b9ac14f1c1b15458b4801","slug":"211-82-crores-approved-for-road-widening","type":"story","status":"publish","title_hn":"सड़क चौड़ीकरण के लिए 211.82 लाख मंजूर ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सड़क चौड़ीकरण के लिए 211.82 लाख मंजूर
अमर उजाला ब्यूरो निघासन।
Updated Tue, 04 Jul 2017 11:44 PM IST
विज्ञापन
मंजूरी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
बेलरायां पनवारी मार्ग समेत कई सड़कें नेशनल हाईवे से जुड़ेंगी
पचपेडी घाट पुल के लिए डिप्टी सीएम से मिले सांसद
सांसद अजय मिश्र टेनी ने बताया कि शारदानगर से ढखेरवा रोड समेत लोकसभा क्षेत्र की चार सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 211.82 लाख रुपये की मंजूरी मिल गई है। बरसात बाद इन सड़कों के निर्माण का काम चालू हो जाएगा। इसके अलावा बेलरायां पनवारी मार्ग समेत कई सड़कों को नेशनल हाईवे से जोड़ने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि वह पचपेडी घाट पुल के निर्माण के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिले। उन्होंने पुल निर्माण कराने का आश्वासन दिया है।
पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए टेनी ने बताया कि शारदानगर से ढखेरवा तक करीब 17 किलोमीटर के लिए 45.90 लाख रुपये, घरथनिया से ककरहा तक लगभग 18 किलोमीटर के लिए 44.40 लाख, बेहजम से भदूरा तक 35.60 लाख, मैलानी से सुआबोझ तक लगभग 14 किलोमीटर के लिए 34.12 लाख, संसारपुर से हजरतपुर तक 51.80 लाख रुपये की मंजूरी मिली है। इन सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य बरसात बाद शुरू हो जाएगा। इसके अलावा बेलरायां पनवारी मार्ग पर लखीमपुर तक करीब 71 किलोमीटर, सिसैया से निघासन, पलिया होते होते हुए घनैरा घाट तक करीब 103 किलोमीटर, लखीमपुर, बिजुआ, पलिया होते हुए दुधवा और गौरीफंटा तक करीब 85 किलोमीटर, पलिया से शहजहांपुर तक सड़कों को नेशनल हाईवे से जोड़ा जाएगा। इसके लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने हरी झंडी दे दी है। टेनी ने बताया कि इन सड़कों के निर्माण के बाद जिला खीरी मेें सड़कों का जाल बिछ जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इंदिरा मनोरंजन वन को नया स्वरूप देने के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है। गोबिंदुपर फार्म स्थित माडल स्कूल का नाम बदलकर पं. दीनदयाल उपाध्याय माडल स्कूल रखकर अगले सत्र में चालू कराया जाएगा। इसके अलावा लोकसभा सत्र के दौरान देश के करीब छह हजार ब्लाकों में राजकीय महिला डिग्री कॉलेज खुलवाने की मांग की है। कॉलेज खुलने से महिलाओं को उच्च शिक्षा मिलेगी। इस दौरान अरविंद सिंह संजय, केपी राना, नागेंद्र सिंह सेंगर, संगम लाल मिश्रा, ब्लाकप्रमुख प्रेमपति दिवाकर, अभिलेख वर्मा,अनुज, रतीराम लोधी, प्रधानपति रामकुमार मौर्य, रामपाल, बेनीमाधव, रामासरे यादव, दिनेश गुप्ता, केके तिवारी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
पचपेडी घाट पुल के लिए डिप्टी सीएम से मिले सांसद
सांसद अजय मिश्र टेनी ने बताया कि शारदानगर से ढखेरवा रोड समेत लोकसभा क्षेत्र की चार सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 211.82 लाख रुपये की मंजूरी मिल गई है। बरसात बाद इन सड़कों के निर्माण का काम चालू हो जाएगा। इसके अलावा बेलरायां पनवारी मार्ग समेत कई सड़कों को नेशनल हाईवे से जोड़ने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि वह पचपेडी घाट पुल के निर्माण के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिले। उन्होंने पुल निर्माण कराने का आश्वासन दिया है।
पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए टेनी ने बताया कि शारदानगर से ढखेरवा तक करीब 17 किलोमीटर के लिए 45.90 लाख रुपये, घरथनिया से ककरहा तक लगभग 18 किलोमीटर के लिए 44.40 लाख, बेहजम से भदूरा तक 35.60 लाख, मैलानी से सुआबोझ तक लगभग 14 किलोमीटर के लिए 34.12 लाख, संसारपुर से हजरतपुर तक 51.80 लाख रुपये की मंजूरी मिली है। इन सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य बरसात बाद शुरू हो जाएगा। इसके अलावा बेलरायां पनवारी मार्ग पर लखीमपुर तक करीब 71 किलोमीटर, सिसैया से निघासन, पलिया होते होते हुए घनैरा घाट तक करीब 103 किलोमीटर, लखीमपुर, बिजुआ, पलिया होते हुए दुधवा और गौरीफंटा तक करीब 85 किलोमीटर, पलिया से शहजहांपुर तक सड़कों को नेशनल हाईवे से जोड़ा जाएगा। इसके लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने हरी झंडी दे दी है। टेनी ने बताया कि इन सड़कों के निर्माण के बाद जिला खीरी मेें सड़कों का जाल बिछ जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इंदिरा मनोरंजन वन को नया स्वरूप देने के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है। गोबिंदुपर फार्म स्थित माडल स्कूल का नाम बदलकर पं. दीनदयाल उपाध्याय माडल स्कूल रखकर अगले सत्र में चालू कराया जाएगा। इसके अलावा लोकसभा सत्र के दौरान देश के करीब छह हजार ब्लाकों में राजकीय महिला डिग्री कॉलेज खुलवाने की मांग की है। कॉलेज खुलने से महिलाओं को उच्च शिक्षा मिलेगी। इस दौरान अरविंद सिंह संजय, केपी राना, नागेंद्र सिंह सेंगर, संगम लाल मिश्रा, ब्लाकप्रमुख प्रेमपति दिवाकर, अभिलेख वर्मा,अनुज, रतीराम लोधी, प्रधानपति रामकुमार मौर्य, रामपाल, बेनीमाधव, रामासरे यादव, दिनेश गुप्ता, केके तिवारी आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन