{"_id":"692347e17085d9675d092cb2","slug":"35-passengers-caught-travelling-without-tickets-on-gomtinagar-mailani-rail-section-lakhimpur-news-c-120-1-sbly1019-161823-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: गोमतीनगर-मैलानी रेल खंड पर 35 यात्री बेटिकट पकड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: गोमतीनगर-मैलानी रेल खंड पर 35 यात्री बेटिकट पकड़े
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sun, 23 Nov 2025 11:14 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मैलानी। गोमतीनगर-मैलानी रेलखंड पर हुई बस रेड जांच में 35 बेटिकट यात्री पकड़े गए। इनसे 25 हजार 75 रुपये जुर्माना वसूला गया, जबकि नौ बेटिकट यात्रियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि डीआरएम गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन और सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक आंकार नाथ वर्मा के नेतृत्व में बस रेड जांच की गई। इसके तहत गोमतीनगर-मैलानी रेलखंड के गोमतीनगर और मोहिबुल्लापुर स्टेशनों पर गाड़ी संख्या 15114 छपरा जंक्शन-गोमतीनगर, 15009 गोरखपुर-पीलीभीत, 15053 छपरा जंक्शन-लखनऊ जंक्शन, 55087 मैलानी-डालीगंज पैसेंजर में टिकट चेकिंग की गई।
इसमें 35 बेटिकट और अनियमित यात्री पकड़े गए, जिनसे 25 हजार 75 रुपये रेल राजस्व अर्जित किया गया। नौ यात्रियों का रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष ट्रायल कराया गया। चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी और दैनिक यात्री स्लीपर और थ्री-एसी में यात्रा करते पाए गए। चेकिंग टीम ने यात्रियों को बिना टिकट यात्रा न करने के प्रति जागरूक भी किया। संवाद
Trending Videos
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि डीआरएम गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन और सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक आंकार नाथ वर्मा के नेतृत्व में बस रेड जांच की गई। इसके तहत गोमतीनगर-मैलानी रेलखंड के गोमतीनगर और मोहिबुल्लापुर स्टेशनों पर गाड़ी संख्या 15114 छपरा जंक्शन-गोमतीनगर, 15009 गोरखपुर-पीलीभीत, 15053 छपरा जंक्शन-लखनऊ जंक्शन, 55087 मैलानी-डालीगंज पैसेंजर में टिकट चेकिंग की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें 35 बेटिकट और अनियमित यात्री पकड़े गए, जिनसे 25 हजार 75 रुपये रेल राजस्व अर्जित किया गया। नौ यात्रियों का रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष ट्रायल कराया गया। चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी और दैनिक यात्री स्लीपर और थ्री-एसी में यात्रा करते पाए गए। चेकिंग टीम ने यात्रियों को बिना टिकट यात्रा न करने के प्रति जागरूक भी किया। संवाद