{"_id":"69234862d84148d5fc0c8c2c","slug":"ruckus-erupts-after-bus-staff-and-passengers-clash-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1010-161838-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: बस स्टाफ और सवारियों में विवाद के बाद हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: बस स्टाफ और सवारियों में विवाद के बाद हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sun, 23 Nov 2025 11:16 PM IST
विज्ञापन
सीज की गई बस-संवाद
विज्ञापन
सिकंदराबाद। थाना नीमगांव क्षेत्र में रविवार सुबह बस स्टाफ और सवारियों के बीच विवाद होने के बाद जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने मौके से दस आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान भेज दिया है और बस को सीज कर दिया।
थाना नीमगांव क्षेत्र के सिकंदराबाद में रविवार सुबह एक निजी बस सवारी लेकर आ रही थी। इसी बीच रूट बदलने की जानकारी होते ही कुछ सवारियों ने सीधे लखीमपुर चलने के लिए कहा। बस चालक ने मना कर दिया। इसी को लेकर सवारी और बस स्टाफ के बीच हंगामा शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई। जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी आशीष सहरावत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
मौके से विवाद कर रहे समीर निवासी शुक्लापुर थाना मोहम्मदी, इमरान मोहल्ला काजी खेल थाना शियाना बुलंदशहर, आरिफ सखरपुर थाना गढ़मुक्तेश्वर, फैजान बजरिया थाना आहार बुलंदशहर, अवधेश कनहरा थाना हैदराबाद जिला खीरी, अनिल, संतराम, रामौतार निवासीगण भदूरा थाना फरधान रामकेश बरिया थाना हैदराबाद जिला खीरी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष नीमगांव आदित्य कुमार मौर्या ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों का शांति भंग की आशंका में चालान भेजा गया है और बस को सीज कर थाने में खड़ा करा दिया है।
Trending Videos
थाना नीमगांव क्षेत्र के सिकंदराबाद में रविवार सुबह एक निजी बस सवारी लेकर आ रही थी। इसी बीच रूट बदलने की जानकारी होते ही कुछ सवारियों ने सीधे लखीमपुर चलने के लिए कहा। बस चालक ने मना कर दिया। इसी को लेकर सवारी और बस स्टाफ के बीच हंगामा शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई। जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी आशीष सहरावत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके से विवाद कर रहे समीर निवासी शुक्लापुर थाना मोहम्मदी, इमरान मोहल्ला काजी खेल थाना शियाना बुलंदशहर, आरिफ सखरपुर थाना गढ़मुक्तेश्वर, फैजान बजरिया थाना आहार बुलंदशहर, अवधेश कनहरा थाना हैदराबाद जिला खीरी, अनिल, संतराम, रामौतार निवासीगण भदूरा थाना फरधान रामकेश बरिया थाना हैदराबाद जिला खीरी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष नीमगांव आदित्य कुमार मौर्या ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों का शांति भंग की आशंका में चालान भेजा गया है और बस को सीज कर थाने में खड़ा करा दिया है।