सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lakhimpur Kheri News ›   Black cloth and literature seized from suspected terrorist Suhel house in Bareilly

UP: संदिग्ध आतंकी सुहेल के घर से कलमा लिखा काला कपड़ा और साहित्य जब्त, एटीएस ने डेढ़ घंटे तक की छानबीन

संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी Published by: मुकेश कुमार Updated Sun, 16 Nov 2025 12:59 PM IST
विज्ञापन
सार

लखीमपुर खीरी के सिंगाही निवासी सुहेल खां को आठ नवंबर को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया था। उस पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। इसी मामले की जांच के सिलसिले में गुजरात एटीएस की टीम शनिवार को सिंगाही पहुंची और सुहेल के घर करीब डेढ़ घंटे तक छानबीन की।  

Black cloth and literature seized from suspected terrorist Suhel house in Bareilly
आरोपी सुहेल खां - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली में धमाके से पहले गुजरात में पकड़े गए संदिग्ध आतंकी सुहेल के मामले में भी जांच तेज हो गई है। शनिवार को गुजरात एटीएस की छह सदस्यीय टीम लखीमपुर खीरी के सिंगाही कस्बे में पहुंची। टीम ने सुहेल के घर में तकरीबन डेढ़ घंटे तक छानबीन की। सुहेल के घर से कलमा लिखा काला कपड़ा और अलग-अलग तरह के साहित्य मिले हैं, जिसे जब्त किया गया। 

Trending Videos


एटीएस सबसे पहले सिंगाही थाने आई, जहां औपचारिकताएं पूरी करने के बाद थाना प्रभारी अजीत कुमार के साथ मोहल्ला झाला वार्ड नंबर एक स्थित सुहेल के घर पहुंची। टीम दोपहर 2:48 बजे सुहेल के घर में दाखिल हुई और शाम को 4:20 बजे बाहर निकली। इस दौरान घर के हर हिस्से की बारीकी से जांच की गई। सुहेल के भाई वसीम के मुताबिक, एटीएस के अधिकारी घर से एक काला कपड़ा ले गए, जिस पर उर्दू में कलमा लिखा था। सुहेल के कुछ गर्म कपड़े भी टीम साथ ले गई। परिजनों ने इससे ज्यादा जानकारी देने से इन्कार कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Lakhimpur Kheri: मेडिकल स्टोर संचालक को बंधक बनाकर नकदी-जेवर लूटे, नकाबपोश बदमाशों ने की वारदात
 

महिलाओं से अलग कमरे में की गई पूछताछ 
सूत्रों के अनुसार एटीएस टीम ने घर की महिलाओं से अलग कमरे में पूछताछ की। अधिकारियों ने सुहेल की पढ़ाई, उसके संपर्कों, गतिविधियों और पिछले कुछ महीनों में आए बदलावों से जुड़ी जानकारी जुटाई। घर में मौजूद कुछ दस्तावेजों और मोबाइल फोन की भी जांच की गई। एटीएम टीम की मौजूदगी की खबर फैलते ही घर के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि पुलिस ने किसी को भी पास नहीं आने दिया। स्थानीय पुलिस पूरे समय मौके पर मुस्तैद रही और एटीएस को सहयोग देती रही। 

एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि गुजरात एटीएस की टीम आई थी। सुहेल के परिजनों से पूछताछ करके लौट गई। परिजनों ने क्या बताया, इसकी जानकारी जानकारी टीम ने साझा नहीं की है। 

गुजरात से हुई थी सुहेल की गिरफ्तारी 
सिंगाही के वार्ड नंबर एक निवासी ट्रैक्टर मिस्त्री सलीम का बेटा सुहेल खां तीन वर्ष पहले हाफिज की पढ़ाई करने मुजफ्फरनगर गया था। बताया जा रहा है कि वह 15 दिन पूर्व गुजरात गया था। वहां गुजरात एटीएस ने आठ नवंबर को सुहेल को गिरफ्तार किया था। उस पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed