{"_id":"5919a8904f1c1b773cf22b80","slug":"death-of-student","type":"story","status":"publish","title_hn":"परीक्षा देने गए छात्र की सड़क हादसे में मौत ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
परीक्षा देने गए छात्र की सड़क हादसे में मौत
लख्ाीमपुरख्ाीरी
Updated Mon, 15 May 2017 10:40 PM IST
विज्ञापन

हादसा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूूूरेेा
विज्ञापन

Trending Videos
फर्रूखाबाद के राजेपुर थाना की बरी चौकी क्षेत्र में हुआ हादसा
पिहानी के दोस्तों के साथ बाइक पर सवार था किशोर
मैगलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम धर्माखेड़ा निवासी छात्र की रविवार की देरशाम फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर के चौकी बरी क्षेत्र में रामगंगा पुल के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। बाइक पर साथ में जा रहे दोस्तों ने जब इसकी सूचना परिवार वालों को फोन पर दी, तो घर में कोहराम मच गया। परिवार वाले रात को ही घटनास्थल पहुंचे, जिसके बाद सोमवार की सुबह शव लेकर लोग गांव लौटे। शव देखते ही परिवार वाले बेसुध हो गए और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई।
धर्माखेड़ा निवासी डोरेलाल श्रीवास्तव का 18 वर्षीय पुत्र अनुज श्रीवास्तव फर्रुखाबाद स्थित एक कॉलेज में बीएससी कृषि में प्रथम वर्ष का छात्र था, जो रविवार को दोपहर दो बजे फर्रुखाबाद जाने के लिए घर से निकला था। हरदोई के पिहानी निवासी अन्य दो सहपाठियों के साथ जाने के चक्कर में अनुज पहले पिहानी पहुंचा, जहां से दो दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर फर्रुखाबाद के लिए निकला। शाम करीब सात बजे रास्ते में फर्रूखाबाद के राजेपुर थाना के चौकी बरी क्षेत्र में रामगंगा पुल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सबसे पीछे बैठा अनुज उछलकर सड़क पर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके दो अन्य साथियों को मामूली चोटें आईं। आनन-फानन में मृतक के पिता डोरेलाल कुछ ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिवार वाले सोमवार की सुबह गांव लौटे, तो शव देखकर घर वाले बेसुध हो गए। डोरेलाल की दो संतानों में अनुज सबसे छोटा था।
विज्ञापन
विज्ञापन